BWF Rankings: सात्विक-चिराग फिर बने टॉप टेन स्टार, लक्ष्य और प्रणय को भी मिला फायदा
Satwik-Chirag return to top-10 in BWF rankings : एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय जोड़ी सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने एक बार फिर बीडब्ल्यूएफ पुरुष युगल विश्व रैंकिंग के टॉप-10 में जगह बना ली है। हाल ही में चीन ओपन में सेमीफाइनल तक पहुंचने के चलते उन्हें तीन स्थान का फायदा मिला।उन्होंने रैंकिंग में शीर्ष-10 में वापसी की।
फाइनल से दूर रही भारतीय जोड़ी
दुनिया की पूर्व नंबर-1 और फिलहाल 10वें स्थान पर मौजूद भारतीय जोड़ी सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने हालिया टूर्नामेंट्स में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया है। हालांकि चीन ओपन के सेमीफाइनल में उन्हें मलेशिया की मजबूत जोड़ी आरोन चिया और सोह वूइ यिक से 21-13, 21-17 से हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले वे सिंगापुर ओपन और इंडिया ओपन जैसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट्स में भी सेमीफाइनल तक का सफर तय कर चुके हैं, जिससे उनकी रैंकिंग में सुधार देखने को मिला।
एकल वर्ग में भी भारत को बड़ी कामयाबी
पुरुष एकल वर्ग में भारत के स्टार शटलर लक्ष्य सेन ने अपनी रैंकिंग में सुधार करते हुए 54,442 अंकों के साथ 17वां स्थान हासिल कर लिया है। वहीं अनुभवी खिलाड़ी एच एस प्रणय दो पायदान ऊपर चढ़कर अब 33वें स्थान पर पहुंच गए हैं। महिला एकल में युवा प्रतिभा उन्नति हुड्डा ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 31वीं रैंकिंग हासिल की है। बीते सप्ताह उन्होंने दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पी वी सिंधू को हराकर सनसनी मचाई थी, जिससे उनकी रैंकिंग में यह बड़ी छलांग देखने को मिली।
सिंधू की रैंकिंग बरकरार
महिला एकल में भारत की अनुभवी शटलर पी वी सिंधू बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग में 15वें स्थान पर बनी हुई हैं। वहीं महिला युगल में त्रिशा जॉली और गायत्री गोपीचंद की जोड़ी लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है और वर्तमान में 11वें स्थान पर बनी हुई है। दूसरी ओर तनीषा क्रास्टो और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी ने दो स्थानों की छलांग लगाई है।अब वह 45वें स्थान पर पहुंच गई हैं। यह भारतीय महिला बैडमिंटन की गहराई और निरंतरता को दर्शाता है।