Wisden Leading: इतिहास के पन्नों में दर्ज हुआ बुमराह और स्मृति मंधाना का नाम, जीता क्रिकेट का सबसे पुराना अवॉर्ड...
Bumrah and Mandhana named Wisden Leading Cricketers : टीम इंडिया के स्टार तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने हाल ही में चोट से उबरकर आईपीएल में शानदार वापसी की है। उनके लिए पिछला साल बेहद खास रहा, जिसमें उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में बेहतरीन प्रदर्शन किया और टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत को चैंपियन बनाने में अहम योगदान दिया। इस शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें क्रिकेट जगत के सबसे पुराने और प्रतिष्ठित व्यक्तिगत सम्मान ‘विजडन क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ से नवाजा गया है। वहीं भारतीय महिला क्रिकेट टीम की अनुभवी ओपनर स्मृति मंधाना को ‘विजडन लीडिंग क्रिकेटर इन द वर्ल्ड’ चुना गया है, जिन्होंने पिछले साल तीनों फॉर्मेट में शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए नया कीर्तिमान रचा।
इस अवॉर्ड की शुरुआत साल 1889 में हुई थी और इसकी खास बात यह है कि कोई भी खिलाड़ी इसे एक बार से अधिक नहीं जीत सकता। यह अवॉर्ड हर साल खिलाड़ियों के पिछले प्रदर्शन के आधार पर दिया जाता है।
बुमराह बने दुनिया के लीडिंग क्रिकेटर
टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए 'विजडन लीडिंग क्रिकेटर इन द वर्ल्ड' के खिताब से नवाजा गया है। प्रतिष्ठित विजडन क्रिकेटर्स अलमानेक ने साल 2024 के लीडिंग क्रिकेटर्स की सूची जारी की, जिसमें बुमराह का नाम सबसे ऊपर रहा। पिछले साल उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 15 से कम की औसत से 71 विकेट झटके और वेस्टइंडीज में आयोजित टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई।
बुमराह ने टूर्नामेंट में कुल 15 विकेट लिए और सबसे किफायती गेंदबाज भी साबित हुए। इसी प्रदर्शन के लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' का सम्मान मिला। इसके अलावा, उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 200 विकेट भी पूरे किए और ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बने, जिनका औसत 20 से कम रहा।
The leading cricketers in the world as per the 2025 Wisden Cricketers' Almanack ✨ https://t.co/Jmj0zhD4fW pic.twitter.com/7jlw2eaUnB
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) April 22, 2025
महिला क्रिकेट में मंधाना की धाक
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना को 'विजडन लीडिंग क्रिकेटर इन द वर्ल्ड' चुना गया है। मंधाना ने साल 2024 में सभी फॉर्मेट में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। उन्होंने तीनों प्रारूपों में कुल 1659 रन बनाए जो किसी भी महिला खिलाड़ी द्वारा एक कैलेंडर ईयर में बनाए गए सबसे अधिक रन हैं। इस शानदार सफर में उन्होंने 5 शतक भी जड़े और टीम को कई अहम मुकाबलों में जीत दिलाई। उनके इस ऐतिहासिक प्रदर्शन ने उन्हें महिला क्रिकेट की ग्लोबल लीडर बना दिया।
टी20 फॉर्मेट में पूरन का दबदबा
वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने भी विजडन अवॉर्ड्स की सूची में अपनी खास जगह बना ली है। उन्हें साल 2024 के बेस्ट टी20 क्रिकेटर के खिताब से नवाजा गया है। पूरन ने इस दौरान 21 टी20 मैचों में 25 की औसत और 142 के स्ट्राइक रेट से 464 रन बनाए। उनकी इन पारियों में कई धमाकेदार और मैच जिताऊ प्रदर्शन शामिल रहे। मौजूदा समय में निकोलस पूरन को टी20 क्रिकेट के सबसे खतरनाक और प्रभावशाली बल्लेबाजों में गिना जाता है।