"Boom Boom" Bumrah: 14वीं बार 'फिफर किंग' बने जसप्रीत बुमराह, SENA देशों के खिलाफ रचा नया कीर्तिमान
SENA में छाए बुमराह
14th five-wicket haul for "Boom Boom" Bumrah: लीड्स टेस्ट में टीम इंडिया ने पहली पारी में भले ही मामूली बढ़त हासिल की हो, लेकिन इस मैच में जसप्रीत बुमराह ने वह कारनामा कर दिखाया जो अब तक कोई भी एशियाई गेंदबाज नहीं कर सका था। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 5 विकेट लेकर भारत को वापसी करने में मदद की। इसके अलावा उन्होंने एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।
SENA देशों में बुमराह की ऐतिहासिक बादशाहत
लीड्स टेस्ट में 5 विकेट लेकर जसप्रीत बुमराह ने ऐसा इतिहास रचा, जो आज तक कोई एशियाई गेंदबाज नहीं कर पाया था। वह SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) देशों में 150 टेस्ट विकेट लेने वाले पहले एशियाई गेंदबाज बन गए हैं। अपनी रफ्तार, यॉर्कर और सटीक लाइन-लेंथ से बुमराह ने इंग्लिश बल्लेबाजों को बुरी तरह से परेशान किया।
बुमराह की घातक गेंदबाजी से ढही इंग्लैंड की पारी
जसप्रीत बुमराह ने लीड्स टेस्ट की पहली पारी में अपनी धारदार गेंदबाजी से कमाल कर दिया। उन्होंने 24.4 ओवर में 83 रन देकर 5 अहम विकेट झटके। बुमराह ने इंग्लैंड की पारी की पहली ही ओवर में जैक क्रॉली को आउट कर भारत को शानदार शुरुआत दिलाई। इसके बाद बेन डकेट को भी पवेलियन भेजा। बता दें उन्होंने इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट को टेस्ट क्रिकेट में 10वीं बार आउट किया। अंत में क्रिस वोक्स और जोश टंग को भी चलता कर बुमराह ने इंग्लैंड की पारी का अंत किया।
कपिल देव की बराबरी पर पहुंचे बुमराह
लीड्स टेस्ट में 5 विकेट झटककर जसप्रीत बुमराह ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। बुमराह अब विदेशी धरती पर भारत के लिए सबसे ज्यादा बार 5 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में कपिल देव के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर आ गए हैं। बुमराह ने यह उपलब्धि केवल 64 पारियों में हासिल की, जबकि कपिल देव को इस मुकाम तक पहुंचने में 108 पारियां लगी थीं। SENA देशों में भी बुमराह अब 10 बार 5 विकेट ले चुके हैं, जिससे वह वहां सबसे ज्यादा बार ऐसा करने वाले संयुक्त रूप से दूसरे एशियाई गेंदबाज बन चुके हैं।