CSK में बड़ा बदलाव: कई बड़े नाम होंगे बाहर, नीलामी में रहेगा 40 करोड़ का पर्स
CSK में बड़ा बदलाव
CSK IPL MS Dhoni Sanju Samson: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) अगले IPL सीजन से पहले अपनी टीम में बड़े बदलाव की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फ्रेंचाइज़ी कुछ खिलाड़ियों को रिलीज कर पर्स बढ़ाने की योजना बना रही है, ताकि नीलामी में बड़े नामों पर दांव लगाया जा सके। मैनेजमेंट का लक्ष्य है एक ऐसी टीम तैयार करना जो ज्यादा आक्रामक प्रदर्शन कर सके।
CSK का पिछला सीजन बेहद खराब रहा, जहां टीम ने 14 में से सिर्फ 4 मैच जीते और पॉइंट्स टेबल में 10वें स्थान पर रही। हालांकि, फैंस के लिए राहत की बात यह है कि महेंद्र सिंह धोनी के अगले सीजन में भी खेलने की संभावना है, जिससे टीम के प्रदर्शन में सुधार की उम्मीदें मजबूत हो गई हैं।
कई बड़े नाम हो सकते हैं टीम से बाहर
CSK कुछ अहम खिलाड़ियों को रिलीज करने पर विचार कर रही है, जिसमें भारत के ऑफ स्पिनर आर अश्विन (9.75 करोड़ रुपये) का नाम लगभग तय माना जा रहा है। इसके अलावा डेवोन कॉन्वे (6.25 करोड़), रचिन रवींद्र (4 करोड़), राहुल त्रिपाठी (3.4 करोड़), सैम करन (2.4 करोड़), गुरजपनीत सिंह (2.2 करोड़), नाथन एलिस (2 करोड़), दीपक हुड्डा (1.75 करोड़), जेमी एवरटन (1.5 करोड़) और विजय शंकर (1.2 करोड़) के भविष्य पर भी सवाल उठ रहे हैं।
अगर टीम इन खिलाड़ियों को रिलीज करती है, तो उसके पास 34.45 करोड़ रुपये की राशि होगी, और अतिरिक्त फंड के साथ CSK नीलामी में लगभग 40 करोड़ रुपये के पर्स के साथ उतर सकती है।
संजू सैमसन पर CSK की नजर
राजस्थान रॉयल्स (RR) के कप्तान संजू सैमसन ने मिनी ऑक्शन से पहले खुद को ट्रेड या रिलीज करने का अनुरोध किया है। ऐसे में उन्हें अपने साथ जोड़ने के लिए CSK, KKR और DC जैसी टीमें रुचि दिखा रही हैं। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, पांच बार की IPL चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स सैमसन को अपनी टीम में शामिल करने के लिए गंभीर है।
साल 2025 के अंत में सैमसन ने अमेरिका में CSK मैनेजमेंट और मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग से मुलाकात भी की थी। माना जा रहा है कि चेन्नई 30 वर्षीय विकेटकीपर-बल्लेबाज को ट्रेड डील के जरिए चेपॉक लाने के लिए तैयार है। हालांकि यह डील टीम के लिए आसान नहीं होगी।
एक और सीजन में नजर आ सकते हैं धोनी
एमएस धोनी ने अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि वे अगले सीजन में खेलेंगे या नहीं, लेकिन फ्रैंचाइज़ी को उम्मीद है कि उनका पूर्व कप्तान एक बार फिर मैदान पर नजर आएगा। बीते सीजन में टीम का प्रदर्शन भले ही उम्मीदों पर खरा न उतरा हो, लेकिन धोनी की मौजूदगी को लेकर फैंस और मैनेजमेंट दोनों उत्साहित हैं। सीजन खत्म होने के बाद धोनी ने कहा था कि वे अपने शरीर की स्थिति का आकलन करने के बाद ही अंतिम फैसला लेंगे, जिससे उनके खेलने की संभावना अभी भी बनी हुई है।