Barcelona: ला लीगा का नया बादशाह फिर बना बार्सिलोना, यमल के गोल से रचा 28वां खिताबी इतिहास
Barcelona wining 28th La Liga
Barcelona wining 28th La Liga: स्पेन के युवा फुटबॉलर लामिन यमल के शानदार गोल की मदद से बार्सिलोना ने गुरुवार को एस्पेनयॉल को 2-0 से हराकर दो मैच बाकी रहते ही 28वीं बार ला लीगा का खिताब जीत लिया। बता दें ला लीगा स्पेन की सबसे बड़ी घरेलू फुटबॉल लीग है।
यमल और लोपेज के गोल से बार्सिलोना ने पक्की की जीत
मैच का पहला हाफ गोलरहित रहने के बाद 17 वर्षीय लामिन यमल ने 53वें मिनट में बेहतरीन गोल करके बार्सिलोना को बढ़त दिलाई। वहीं फर्मिन लोपेज ने मैच के स्टॉपेज टाइम (90+5 मिनट) में गोल कर टीम की 2-0 से जीत पक्की कर दी। एफसी बार्सिलोना की यह इस सीजन 36 मैचों में 27वीं जीत रही और टीम 85 अंकों के साथ ला लीगा का खिताब अपने नाम कर चुकी है। दूसरे नंबर पर काबिज रियल मैड्रिड के भी इतने ही मैचों में 78 अंक हैं, लेकिन अब उसकी बराबरी करना मुश्किल हो गया है।
Barcelona players celebrated winning the La Liga title for the 28th time in their history.
— Rhoda Etuk (@mfreke36) May 16, 2025
They were crowned Champions after defeating Espanyol 2-0 last night
🏆 CAMPIONS DE LLIGA 🏆 pic.twitter.com/HKxm8UgJO8
यमल की जबरदस्त ड्रिब्लिंग से बार्सिलोना की जीत
लामिन यमल ने एस्पेनयॉल के दो डिफेंडरों को चकमा देते हुए अपने बायें पैर से शानदार गोल किया, जिससे बार्सिलोना की जीत यादगार बन गई। यूरो कप में स्पेन की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले यमल ने अपनी ड्रिब्लिंग और प्लेमेकिंग से सबका दिल जीता साथ ही दिखाया कि वे भविष्य के सुपरस्टार हैं। यमल के साथ राफिन्हा और पेड्री जैसे अनुभवी खिलाड़ी भी इस सीजन बार्सिलोना की सफलता की कहानी का हिस्सा बने।
पेड्री के 200वें मैच में रोमांचक मुकाबला
22 साल के पेड्री ने बार्सिलोना के लिए अपना 200वां मैच खेला जो उनके करियर का एक खास मुकाम है। एस्पेनयॉल को 80वें मिनट के बाद 10 खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा जब लिआंड्रो कैबरेरा को यमल के पेट पर गेंद मारने के कारण रेड कार्ड मिला। इसके बाद फर्मिन लोपेज ने स्टॉपेज समय में गोल करके बार्सिलोना की जीत पक्की कर दी।
लियोनेल मेसी ने पुरानी टीम को दी बधाई
दिग्गज लियोनेल मेसी ने इंस्टाग्राम पर अपनी पुरानी टीम बार्सिलोना को ला लीगा चैंपियन बनने पर बधाई दी। चिर-प्रतिद्वंद्वी रियल मैड्रिड ने भी सोशल मीडिया पर बार्सिलोना को सम्मानित किया। इस ऐतिहासिक जीत पर बार्सिलोना के हजारों प्रशंसक शहर के मुख्य इलाक़े में जश्न मनाते नज़र आए।
मैच के शुरुआती मिनटों में एक कार दुर्घटना के कारण खेल को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा। आरसीडीई स्टेडियम के बाहर हुई इस दुर्घटना में कई लोग घायल हुए, लेकिन अधिकारियों ने साफ किया कि इसका मैच से कोई संबंध नहीं था।