Ball Tampering Controversy: बेईमानी के 'नए फॉर्मूले' में फंसे भारतीय दिग्गज, TNPL में दर्ज हुई शिकायत
Ravichandran Ashwin Accused Of Ball Tampering: भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन पर तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) के एक मैच के दौरान गेंद से छेड़छाड़ करने का आरोप लगा है। मदुरै पैंथर्स टीम ने अश्विन और उनकी फ्रैंचाइज़ी के खिलाफ 14 जून को हुए मैच को लेकर शिकायत दर्ज कराई है। अब TNPL के आयोजकों ने पैंथर्स टीम से इस आरोप को साबित करने के लिए सबूत पेश करने को कहा है।
गेंद पर केमिकल वाले तौलिए के इस्तेमाल का आरोप
मदुरै पैंथर्स ने अपनी शिकायत में कहा है कि डिंडुगल ड्रैगंस टीम ने गेंद को भारी बनाने के लिए एक खास केमिकल लगे तौलिए का इस्तेमाल किया। पैंथर्स के अनुसार, गेंद से छेड़छाड़ इतनी गंभीर थी कि शॉट खेलने पर गेंद से मेटालिक (धातु जैसी) आवाज आ रही थी, जिससे इसकी सतह में बदलाव का शक और गहरा हो गया।
शिकायत पर बोले TNPL के सीईओ
तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) के सीईओ प्रसन्ना कन्नन ने इस विवाद पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, "पैंथर्स ने शिकायत दर्ज कराई है, जिसे स्वीकार कर लिया गया है। हालांकि नियम के अनुसार शिकायत मैच के 24 घंटे के भीतर आनी चाहिए थी, फिर भी हम इसे देख रहे हैं और पैंथर्स से सबूत मांगे हैं। अगर आरोपों में सच्चाई पाई गई तो जांच के लिए एक कमिटी बनाई जाएगी। अगर सबूत नहीं मिले, तो झूठे आरोप लगाने वालों को भी कार्रवाई का सामना करना होगा।"
विवादित मुकाबले में डिंडुगल ड्रैगंस की जीत
14 जून को खेले गए मुकाबले में मदुरै पैंथर्स का सामना रविचंद्रन अश्विन की कप्तानी वाली डिंडुगल ड्रैगंस से हुआ। मैच में पैंथर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में केवल 150 रन बनाए। जवाब में डिंडुगल की टीम ने महज 12.3 ओवर में एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया और 9 विकेट से जीत दर्ज की। इसी मैच के बाद पैंथर्स ने गेंद से छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगाया।