Badminton: अमेरिकन ओपन में चमके भारतीय खिलाड़ी, तन्वी शर्मा और आयुष शेट्टी ने सेमीफाइनल में बनाई जगह

Update: 2025-06-28 12:24 GMT

Tanvi Sharma and Ayush Shetty shine: भारत की युवा बैडमिंटन सितारे तन्वी शर्मा और आयुष शेट्टी ने अमेरिकी ओपन सुपर 300 टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है। महज 16 साल की तन्वी ने अपने दमदार खेल से मलेशिया की टॉप रैंकिंग खिलाड़ी कारूपाथेवन लेतशाना को महज़ 33 मिनट में सीधे सेटों में 21-13, 21-16 से मात दी।

हरिहरन-रूबान की जोड़ी बाहर

भारत के युवा शटलर आयुष शेट्टी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चीनी ताइपे के जूनियर विश्व चैंपियन कुओ कुआन लिन को सीधे सेटों में 22-20, 21-9 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। वहीं दूसरी तरफ पुरुष युगल में भारत की जोड़ी हरिहरन अम्साकारूनन और रूबान कुमार आर को क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। उन्हें चीनी ताइपे के चियांग चियेन और वेइ वू सुआन यि ने 21-9, 21-19 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया।


सेमीफाइनल में तन्वी और आयुष की परीक्षा

अब सेमीफाइनल मुकाबलों में भारत के लिए चुनौती और भी बड़ी होने वाली है। युवा खिलाड़ी तन्वी शर्मा का सामना यूक्रेन की प्रतिभावान शटलर पोलिना बुहरोवा से होगा। दूसरी तरफ आयुष शेट्टी का मुकाबला चीनी ताइपे के शीर्ष वरीय और अनुभवी खिलाड़ी चोउ तियेन चेन से होगा। दोनों ही मैच भारतीय खिलाड़ियों के लिए अग्निपरीक्षा से कम नहीं होंगे।

Tags:    

Similar News