Australia Squad: WTC फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम घोषित, IPL में शानदार प्रदर्शन कर रहे स्टार को नहीं मिली जगह
Australia Squad For WTC Final
Australia Squad For WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल अगले महीने ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। 11 जून से शुरू होने वाले इस मुकाबले के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम में सैम कोंस्टास और फिट होकर लौटे कैमरून ग्रीन को शामिल किया गया है, जबकि IPL 2025 में शानदार फॉर्म में नजर आ रहे मिशेल मार्श को जगह नहीं मिल पाई है।
पिछली जीत के नायकों पर फिर से जताया भरोसा
11 जून को लंदन में होने वाले WTC फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया ने लगभग उसी स्क्वॉड को बनाए रखा है, जिसने इस साल की शुरुआत में भारत और श्रीलंका के खिलाफ जीत दर्ज की थी। मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने अपने अनुभवी खिलाड़ियों पर भरोसा जताते हुए टीम में ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं। टीम में अधिकतर वही खिलाड़ी शामिल हैं, जिन्होंने हालिया टेस्ट सीरीज में अहम भूमिका निभाई थी।
WTC खिताब बचाने के इरादे से उतरेगी ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलियाई चयन समिति के प्रमुख जॉर्ज बेली ने टीम के प्रदर्शन पर संतोष जताते हुए कहा कि पिछले दो सालों में खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया है। उन्होंने ‘क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू’ से बातचीत में कहा, "टीम ने श्रीलंका को सीरीज में हराकर डब्ल्यूटीसी चक्र का बेहतरीन अंत किया। उससे पहले भारत को एक दशक में पहली बार टेस्ट सीरीज में हराया। अब हमारे पास WTC खिताब को बरकरार रखने का सुनहरा मौका है।"
सैम कोंस्टास और कैमरून ग्रीन की वापसी
WTC फाइनल 11 से 15 जून तक ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किए गए सैम कोंस्टास ने मेलबर्न में भारत के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में शानदार डेब्यू किया था, लेकिन श्रीलंका दौरे पर उन्हें टीम से बाहर कर स्वदेश भेज दिया गया था।
वहीं हरफनमौला खिलाड़ी कैमरून ग्रीन ने पीठ की सर्जरी से उबरने के बाद टीम में वापसी की है। यही 15 सदस्यीय टीम 25 जून से वेस्टइंडीज में शुरू होने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में भी भाग लेगी।
टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम
पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स कैरी, स्कॉट बोलैंड, कैमरून ग्रीन, ट्रेविस हेड, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, सैम कोंस्टास, उस्मान ख्वाजा, मैट कुन्हेमन, नाथन लियोन, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, मिचेल स्टार्क,ब्यू वेबस्टर।
Travel Reserve - ब्रेंडन डोगेट