Asian Athletics Championships: 12, 27 और 36 साल पुराने रिकॉर्ड्स हुए ध्वस्त, इन 6 भारतीय खिलाड़ियों ने बनाए नए कीर्तिमान...

Update: 2025-05-30 09:46 GMT

Avinash Sable, Jyothi Yarraji won Gold: साउथ कोरिया के गुमी में चल रहे एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 का तीसरा दिन भारतीय टीम के लिए इतिहासिक साबित हुआ। 29 मई को भारतीय एथलीट्स ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से गोल्ड मेडल की बारिश कर दी। देश की सबसे तेज महिला हर्डलर ज्योति याराजी, स्टीपलचेज के धावक अविनाश साबले और 4×400 मीटर महिला रिले टीम ने शानदार दौड़ लगाते हुए अपने-अपने मुकाबलों में पहला स्थान हासिल किया। जस्ना मैथ्यू, रूपल चौधरी, कुंजा राजिता और सुभा वेंकटेशन की जोड़ी ने मिलकर भारत का मान बढ़ाया और कई पुराने रिकॉर्ड तोड़े।

36 साल बाद एशियन चैंपियनशिप में गोल्ड

भारतीय एथलीट अविनाश साबले ने एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 के तीसरे दिन स्टीपलचेज इवेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए 8:20.92 सेकंड में रेस पूरी कर गोल्ड मेडल जीता। यह जीत बेहद खास इसलिए है क्योंकि साबले पिछले 36 सालों में इस इवेंट में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष बने हैं।

उन्होंने कहा, "मुझे गोल्ड मेडल जीतने का पूरा भरोसा था, क्योंकि मैं इस क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ था।" भारत ने इससे पहले 1989 में दीना राम के जरिए इस इवेंट में गोल्ड मेडल जीता था। वहीं 1975 में हरबेल सिंह इस इवेंट में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय बने थे। साबले की यह जीत भारतीय एथलेटिक्स के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।

27 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ते हुए 100 मीटर हर्डल में गोल्ड

अविनाश साबले की जीत के बाद भारतीय महिला एथलीट ज्योति याराजी ने 100 मीटर हर्डल रेस में शानदार प्रदर्शन किया। इसे केवल 12.96 सेकंड में पूरा कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इस प्रदर्शन के साथ ही उन्होंने इस चैम्पियनशिप का 27 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया, जो पहले 12.99 सेकंड का था।

जीत के बाद ज्योति ने कहा, “यह अच्छा दिन था। मैं इस सीजन में 13 सेकंड के बैरियर को तोड़कर बहुत खुश हूं।” इसके अलावा ज्योति अब उन चुनिंदा पांच एथलीटों में शामिल हो गई हैं जिन्होंने एशियन चैंपियनशिप में 100 मीटर हर्डल में गोल्ड मेडल डिफेंड किया है।

गोल्ड डिफेंड करने वाली चुनिंदा एशियाई एथलीटों में शामिल

ज्योति याराजी ने 100 मीटर हर्डल में गोल्ड मेडल डिफेंड कर इतिहास रच दिया है। इससे पहले इस उपलब्धि को जापान की एमी अकीमोटो (1979, 1981, 1983), चीन की जांग यू (1991, 1993), सु यिनपि (2003, 2005) और सुन यावेई (2009, 2011) ने हासिल किया था। पिछले संस्करण 2023 में ज्योति ने 13.09 सेकंड में रेस पूरी कर गोल्ड मेडल जीता था। उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ और नेशनल रिकॉर्ड 12.78 सेकंड है।

4×400 मीटर महिला रिले टीम ने 12 साल बाद फिर से जीता गोल्ड

ज्योति याराजी और अविनाश साबले के बाद भारतीय 4×400 मीटर महिला रिले टीम ने भी शानदार कारनामा किया। जस्ना मैथ्यू, रूपल चौधरी, कुंजा रजिता और सुभा वेंकटेशन की जोड़ी ने 3:34.18 सेकंड में रेस पूरी कर फाइनल में वियतनाम को हराते हुए भारत के लिए गोल्ड मेडल की हैट्रिक पूरी की। इस जीत के साथ ही भारतीय महिला रिले टीम ने 12 सालों से चला आ रहा गोल्ड मेडल का सूखा खत्म किया और देश के लिए फिर से एक बड़ी उपलब्धि हासिल की।

एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में भारत का प्रदर्शन

29 मई को एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में भारत ने तीन गोल्ड, दो सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल जीतकर अपना प्रदर्शन और मजबूत किया। इस सफलता के साथ भारत का कुल मेडल संख्या 14 हो गई है। मेडल तालिका में भारत फिलहाल चीन के बाद दूसरे स्थान पर है, जहां चीन के खाते में 12 गोल्ड समेत कुल 21 मेडल दर्ज हैं।

Tags:    

Similar News