एशिया जूनियर बैडमिंटन: भारतीय मिक्स्ड टीम ने UAE को हराकर क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

Update: 2025-07-19 12:13 GMT

एशिया जूनियर बैडमिंटन

Badminton Asia Junior Championship 2025: इंडोनेशिया में चल रही बैडमिंटन एशिया जूनियर मिक्स्ड टीम चैंपियनशिप में भारतीय टीम ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) को 110-83 से हराकर अंतिम-8 में एंट्री कर ली। इससे पहले भारत ने श्रीलंका के खिलाफ भी जीत दर्ज की थी। ग्रुप डी में भारत और हांगकांग दोनों ने अपने-अपने मुकाबले जीते हैं।

हर मुकाबले में रहा भारत का दबदबा

भारतीय टीम ने UAE के खिलाफ खेले गए मैच में एक भी मौका नहीं गंवाया। अपने सभी गेम जीतकर शानदार प्रदर्शन किया। शुरुआत लड़कियों के सिंगल्स में रुजुला रामू ने मायशा खान को 11-5 से हराकर की। इसके बाद मिक्स्ड डबल्स में सी लालरमसांगा और तारिणी सूरी की जोड़ी ने भारत को 22-11 की बढ़त दिलाई।

मैच के मध्य में स्कोर 55-41 रहा, जहां भारत पूरी तरह से हावी नजर आया। US ओपन फाइनलिस्ट तन्वी शर्मा ने मधुमिता सुंदरपांडियन को हराकर बढ़त को 66-46 तक पहुंचाया। वहीं लालरमसांगा और रेशिका यू की जोड़ी ने दूसरी मिक्स्ड डबल्स में अधित्य किरण और मायशा खान को 11-5 से हराकर भारत को 77-51 की निर्णायक बढ़त दिलाई।

रिले स्कोरिंग फॉर्मेट में हो रहा मुकाबला

एशिया जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप एक खास रिले स्कोरिंग फॉर्मेट में खेली जा रही है, जिसमें प्रत्येक टीम को कुल 10 मुकाबलों में 110 अंक हासिल करने होते हैं। इस फॉर्मेट से मुकाबले और भी रोमांचक हो जाते हैं। भारत ने इस टूर्नामेंट में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2011 में किया था, जब उसने कांस्य पदक अपने नाम किया था। पिछले साल भारतीय टीम मलेशिया से 2-3 से हारकर क्वार्टर फाइनल से बाहर हो गई थी।

17 टीमों के बीच मुकाबला

इस बार टूर्नामेंट में कुल 17 टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है। इनमें से तीन ग्रुप में तीन-तीन टीमें हैं, जबकि एक ग्रुप में पांच टीमें शामिल हैं। हर ग्रुप से शीर्ष दो टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंचेंगी। सेमीफाइनल में हारने वाली दोनों टीमों को ब्रॉन्ज मेडल दिया जाएगा।

Tags:    

Similar News