Asia Cup 2025: भारत-पाकिस्तान के बीच होगा महामुकाबला, इस तारीख से शुरू हो सकता है टूर्नामेंट!
Asia Cup 2025 Schedule
India Vs Pakistan Match Date Venue Update: Asia Cup 2025 को लेकर अहम जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने इस टूर्नामेंट के आयोजन की योजना बना ली है। उम्मीद जताई जा रही है कि सितंबर में इसका आगाज हो सकता है। साथ ही भारत और पाकिस्तान के इस टूर्नामेंट में खेलने की संभावना भी जताई जा रही है।
भारत-पाक रिश्तों में तनाव के बीच भी हो सकता है क्रिकेट मुकाबला
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक और कूटनीतिक तनाव एक बार फिर गहरा गया था, जिससे एशिया कप 2025 पर भी संकट के बादल मंडराने लगे थे। कयास लगाए जा रहे थे कि इस माहौल में दोनों देशों के बीच क्रिकेट मुकाबला अब संभव नहीं हो पाएगा। हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट ने क्रिकेट फैंस को उम्मीद दी है। दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड इस बात पर सहमत हो सकते हैं कि वे एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में एक-दूसरे के खिलाफ खेलें।
जुलाई में तय होगा शेड्यूल
मीडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) एशिया कप 2025 के आयोजन को लेकर सक्रिय हो चुकी है। योजना के अनुसार, टूर्नामेंट की शुरुआत 10 सितंबर से होने की संभावना है। इसकी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस बार एशिया कप में कुल छह देशों के भाग लेने की उम्मीद है। बताया जा रहा है कि टूर्नामेंट का आधिकारिक शेड्यूल जुलाई के पहले सप्ताह में सामने आ सकता है।
भारत करेगा मेजबानी
एशिया कप 2025 में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, श्रीलंका और यूएई की टीमें हिस्सा ले सकती हैं। इस बार टूर्नामेंट की मेजबानी भारत के हाथ में है।मुकाबले भारतीय सरजमीं पर खेले जाएंगे। पिछले साल यानी 2023 में एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान के पास थी, लेकिन भारत के विरोध के चलते टूर्नामेंट को हाईब्रिड मॉडल में आयोजित किया गया था। बता दें भारत के सभी मैच श्रीलंका में खेले गए थे।
हाईब्रिड मॉडल पर हो सकता है टूर्नामेंट का आयोजन
पिछले एशिया कप के फाइनल में भारत ने श्रीलंका को हराकर खिताब अपने नाम किया था और एशियाई क्रिकेट में अपनी बादशाहत कायम रखी थी। अब साल 2025 में होने वाले एशिया कप के लिए भी हाईब्रिड मॉडल की संभावना जताई जा रही है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने भी भारत और पाकिस्तान के लिए इस हाईब्रिड मॉडल को मंजूरी दी हुई है, जिससे टूर्नामेंट का रास्ता साफ होता नजर आ रहा है।
ICC ने मानी थी हाईब्रिड मॉडल की शर्त
एशिया कप को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे समय से चल रहे मतभेद को देखते हुए आईसीसी ने भी हाईब्रिड मॉडल के सुझाव को मंजूरी दी थी। इस नियम के तहत यदि भारत या पाकिस्तान में से कोई एक देश टूर्नामेंट की मेजबानी करता है, तो दोनों देशों के बीच मुकाबले तटस्थ स्थान (Neutral Venue) पर आयोजित किए जाएंगे। अगर भारत मेजबान होता है, तो पाकिस्तान अपनी सभी मैच किसी तटस्थ देश में खेलेगा, और अगर पाकिस्तान मेजबान होता है, तो भारत भी हाईब्रिड मॉडल के तहत अपने मुकाबले विदेश में ही खेलेगा।