Ahmedabad Plane Crash: काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरे द. अफ्रीका-ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी, एक मिनट का मौन रखकर दी श्रद्धांजलि
अहमदाबाद में भीषण विमान हादसा
SA and AUS players wear black armbands: अहमदाबाद में हुए विमान हादसे में जान गंवाने वाले यात्रियों को श्रद्धांजलि देने के लिए ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी भावुक अंदाज में मैदान पर उतरे। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल खेलने आई दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने बांह पर काली पट्टी बांधकर और एक मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी।
WTC फाइनल से पहले खिलाड़ियों ने दी श्रद्धांजलि
दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले अहमदाबाद विमान हादसे में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। सभी खिलाड़ी काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरे और मैच की शुरुआत से पहले एक मिनट का मौन रखकर मृतकों को याद किया गया।
गुरुवार को अहमदाबाद से लंदन जा रहा एअर इंडिया का विमान हादसे का शिकार हो गया था। इस दुर्घटना में 241 लोगों की मौत हुई, जिनमें विमान में सवार 242 यात्री और क्रू मेंबर शामिल थे। घटनास्थल पर मौजूद 25 अन्य लोग भी इस हादसे में हताहत हुए। मृतकों में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी का नाम भी सामने आया है।
South African and Australian players are wearing black armbands and observed a minute of silence to pay respect to the people who lost their lives in the tragic plane crash in Ahmedabad.🇮🇳🕊️🙏#AUSvSA #WTCFinal #Lords #Sportskeeda pic.twitter.com/JLrEClGTvY
— Sportskeeda (@Sportskeeda) June 13, 2025
भारतीय खिलाड़ियों ने मौन रखकर दी श्रद्धांजलि
Indian players and support staff, ahead of their intra-squad game in Beckenham, donned black armbands and observed a minute of silence to pay homage to the victims of the Ahmedabad plane crash. 🙏🕊️#India #Tests #Cricket #Sportskeeda pic.twitter.com/zvFlT4tQsB
— Sportskeeda (@Sportskeeda) June 13, 2025
टीम इंडिया फिलहाल इंग्लैंड में इंडिया A के खिलाफ इंट्रा-स्क्वॉड मैच खेल रही है। इस मुकाबले से पहले सभी खिलाड़ियों ने अहमदाबाद विमान हादसे में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक मिनट का मौन रखा और काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरे। यह मैच टीम इंडिया के लिए 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज की तैयारियों का अहम हिस्सा है, जिसमें खिलाड़ी अंतिम संयोजन और रणनीति पर काम कर रहे हैं।
अहमदाबाद में भीषण विमान हादसा
गुरुवार दोपहर अहमदाबाद से लंदन जा रहे एअर इंडिया के बोइंग 787-8 विमान ने उड़ान भरी, लेकिन टेकऑफ के कुछ ही समय बाद यह भयावह हादसे का शिकार हो गया। विमान में 242 लोग सवार थे, जिनमें 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और 1 कनाडाई नागरिक शामिल थे। हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी की मौत हो गई। इस हादसे ने पूरे देश को गहरे शोक में डाल दिया है।