GT VS KKR: शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने तोड़ा IPL का बड़ा रिकॉर्ड, 18 सालों में पहली बार इंडियन जोड़ी ने किया ऐसा कारनामा...

Update: 2025-04-21 16:05 GMT

 Shubman Gill Sai Sudarshan

Shubman Gill Sai Sudarshan broke a big IPL record: गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2025 का 39वां मैच एक यादगार मुकाबला बन गया। इस मैच में गुजरात के सलामी बल्लेबाजों, शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने पहले विकेट के लिए 74 गेंदों में 114 रनों की शतकीय साझेदारी की, जिससे टीम को बेहतरीन शुरुआत मिली। केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, लेकिन गिल और सुदर्शन ने उनके फैसले को गलत साबित कर दिया और आईपीएल में एक नया रिकॉर्ड बना डाला।

भारतीय ओपनिंग जोड़ी ने रचा नया इतिहास

आईपीएल के इतिहास में पहली बार किसी भारतीय जोड़ी ने 6 बार शतकीय साझेदारी निभाने का कारनामा किया है। शुभमन गिल और साई सुदर्शन की जोड़ी ने इस सीजन में 8 पारियों में मिलकर 56 की औसत से 448 रन जोड़े हैं। इनमें दो बार 100+ और दो बार 50+ रन की पार्टनरशिप शामिल है।

इस धमाकेदार प्रदर्शन के साथ गिल-सुदर्शन की जोड़ी आईपीएल 2025 में 400 से ज्यादा रन बनाने वाली पहली ओपनिंग जोड़ी बन चुकी है। वहीं सबसे ज्यादा रन बनाने वाली जोड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर भी साई सुदर्शन ही हैं, जिन्होंने जॉस बटलर के साथ मिलकर 352 रन जोड़े हैं। इससे साफ है कि सुदर्शन ना सिर्फ खुद बेहतरीन फॉर्म में हैं बल्कि अलग-अलग बल्लेबाजों के साथ मजबूत साझेदारी भी निभा रहे हैं।

शतकीय साझेदारी में साई सुदर्शन और गिल की जोड़ी

आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी निभाने के मामले में साई सुदर्शन और शुभमन गिल की जोड़ी ने खास मुकाम हासिल कर लिया है। यह पहली भारतीय जोड़ी बन गई है, जिसने 6 बार 100+ रन की साझेदारी की है। इस लिस्ट में पहले नंबर पर विराट कोहली और एबी डिविलियर्स की जोड़ी है, जिन्होंने 10 बार यह कारनामा किया। दूसरे नंबर पर कोहली और क्रिस गेल की जोड़ी है, जिनके नाम 9 शतकीय साझेदारियां हैं।

तीसरे स्थान पर अब सुदर्शन-गिल की जोड़ी मौजूद है। वहीं चौथे स्थान पर कोहली-डू प्लेसिस और धवन-वार्नर की जोड़ियां हैं, जिन्होंने 6-6 बार यह कारनामा किया है। इसके अलावा केएल राहुल-मयंक अग्रवाल, डेविड वॉर्नर-जॉनी बेयरस्टो और गौतम गंभीर-रॉबिन उथप्पा की जोड़ियां भी 5-5 बार 100+ रन की साझेदारी कर इस लिस्ट में शामिल हैं।

Tags:    

Similar News