SwadeshSwadesh

शुभ संयोग में शुरू हुआ श्रावण मास, पवित्र व्रत और त्योहारों से भरा है पूरा महीना, देखें लिस्ट

Update: 2022-07-14 07:56 GMT

नईदिल्ली/वेबडेस्क। देश में आज से अगले एक महीने तक हर-हर महादेव की गूंज सुनाई देगी। कल गुरुपूर्णिमा के साथ आषाढ़ मास की समाप्ति के बाद आज से श्रावण माह शुरू हो गया है। जोकि 12 अगस्त रक्षाबंधन तक रहेगा। इस दौरान भगवान शिव की पूजा अर्चना की जाएगी।

सावन माह की शुरुआत के साथ ही हिन्दू धर्म के पर्व और त्योंहारों की शुरुआत हो जाती है। इसी महीने में कांवड़ यात्रा, नाग पंचमी और रक्षाबंधन जैसे विशेष पर्वमनाए जाएंगे।  इन सभी की तैयारियों को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह है। इस बार सावन में कुल 4 सोमवार पद रहे है। मान्यता है कि सावन माह में भगवान शिव की उपासना करने से लड़कियों को मनचाहा वर मिलता है।  

 इस बार सावन में कुल 4 सोमवार पड़ रहे हैं.

सावन माह के व्रत त्यौहार - 

 16 जुलाई को संकष्टी गणेश चतुर्दशी,

18 जुलाई को पहला सोमवार,

19 को मंगल गौरी व्रत,

20 को शीतला सप्तमी,

24 को कामदा एकादशी मनेगी,

25 जुलाई को दूसरा सोमवार,

28 को हरियाली अमावस,

30 को सिंघाड़ा दोज व हरियाली तीज, 

01 अगस्त को सावन का तीसरा सोमवार, 

2 अगस्त को नाग पंचमी, 

08 अगस्त को चौथा सोमवार, 

 11 जुलाई को रक्षा बंधन, 

12 को स्नान दान पूर्णिमा।  

Tags:    

Similar News