RCB vs KKR Playing-11: आरसीबी बनाम केकेआर मैच के साथ फिर शुरू होगी लीग, टेस्ट से संन्यास के बाद विराट पर नजरें...
RCB vs KKR Playing-11
RCB vs KKR Playing-11: आईपीएल 2025 का दूसरा चरण शनिवार से शुरू होने जा रहा है, जिसमें लीग का 58वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में सबकी नजरें विराट कोहली पर होंगी, जिन्होंने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर क्रिकेट जगत को चौंका दिया था।
10 दिन बाद दोबारा लौटेगा रोमांच
आईपीएल 2025 में 10 दिनों की अप्रत्याशित ब्रेक के बाद अब एक बार फिर मैदान पर जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलेगा। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए पूरी ताकत झोंकेंगी। आरसीबी 11 मैचों में 16 अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। केकेआर के खिलाफ जीत से उसकी प्लेऑफ की राह लगभग साफ हो जाएगी।
दूसरी तरफ केकेआर के लिए यह करो या मरो का मुकाबला होगा, क्योंकि 12 मैचों में 11 अंक लेकर छठे स्थान पर काबिज टीम की एक और हार उसकी नाकआउट की उम्मीदों पर पानी फेर सकती है।
लगातार जीत के साथ लौटेंगी दोनों टीमें
लीग में ब्रेक से पहले दोनों टीमें बेहतरीन फॉर्म में थीं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने पिछले चारों मुकाबलों में जीत दर्ज कर दमदार वापसी की थी। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी लगातार दो मैच जीतकर लय हासिल की थी। अब जब टूर्नामेंट फिर से शुरू हो रहा है, तो दोनों टीमों के लिए अपनी जीत की रफ्तार को बनाए रखना बड़ी चुनौती होगी। हालांकि कागजों पर नजर डालें तो आरसीबी की टीम केकेआर पर थोड़ी मजबूत नजर आती है, लेकिन मैदान पर हालात किसी भी समय पलट सकते हैं।
विदेशी खिलाड़ियों की वापसी से टीम को राहत
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ़ कप्तान रजत पाटीदार की चोट अब गंभीर नहीं लग रही है। अभ्यास सत्र के दौरान उन्होंने बिना किसी परेशानी के नेट्स पर बल्लेबाज़ी की। इसके साथ ही वह अच्छी लय में भी दिखे। पाटीदार की उंगली में मामूली चोट थी, लेकिन अब वह पूरी तरह से फिट नज़र आ रहे हैं।
इसके अलावा टीम के लिए राहत की बात यह भी रही कि भारत-पाकिस्तान सैन्य तनाव के चलते लौटे विदेशी खिलाड़ी फिल सॉल्ट, लुंगी एनगिडी, टिम डेविड, लियाम लिविंगस्टोन और रोमारियो शेफर्ड अब टीम के साथ जुड़ चुके हैं, जिससे प्लेइंग इलेवन को मजबूती मिलेगी।
चोटिल खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में मयंक पर बढ़ा भरोसा
आरसीबी के लिए देवदत्त पडिक्कल और जोश हेजलवुड के चोटिल होने से टीम का संतुलन प्रभावित हो सकता है। पडिक्कल की गैरमौजूदगी में मयंक अग्रवाल को मौका मिलने की संभावना है। वहीं हेजलवुड की कंधे की चोट अभी भी चिंता का विषय बनी हुई है। फ्रेंचाइजी ने अभी तक उनकी वापसी को लेकर कोई स्पष्ट अपडेट नहीं दिया है।
टेस्ट संन्यास के बाद कोहली पर रहेगा फोकस
इस मुकाबले में सारी निगाहें विराट कोहली पर टिकीं होंगी। हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने वाले इस दिग्गज बल्लेबाज को मैदान में देखने के लिए फैंस बेहद उत्साहित हैं। स्टेडियम में कोहली के नाम की गूंज सबसे ज़्यादा सुनाई देगी। सोशल मीडिया पर भी कोहली को खास तरीके से विदाई देने की तैयारी चल रही है, जहां प्रशंसक सफेद जर्सी पहनकर उन्हें टेस्ट क्रिकेट में उनके योगदान के लिए सम्मानित करने की योजना बना रहे हैं।
केकेआर की बल्लेबाजी होगी चुनौती
केकेआर के लिए लीग का हर मैच करो या मरो की तरह है, जहां टीम को वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल और रिंकू सिंह से जोरदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी। इंग्लैंड के अनुभवी हरफनमौला खिलाड़ी मोईन अली वायरल बुखार के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं, जिससे टीम को नुकसान हुआ है। हालांकि गेंदबाजी विभाग में वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन, वैभव अरोड़ा और हर्षित राणा ने कई बार महंगे होने के बावजूद टीम की मजबूती बनाए रखी है।
दोनों टीमों की संभावित Playing-11
RCB: स्वास्तिक चिकारा/मयंक अग्रवाल, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान/फिटनेस के आधार पर ), जैकब बेथेल/फिल सॉल्ट, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार,रोमारियो शेफर्ड, यश दयाल, लुंगी एनगिडी।
Impact Player: सुयश शर्मा ।
KKR: सुनील नरेन, रहमनुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), अंगकृष रघुवंशी, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मनीष पांडे, रिंकू सिंह,आंद्रे रसेल,रमनदीप सिंह, अनुकूल रॉय, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती।
Impact Player: हर्षित राणा।