SwadeshSwadesh

राजस्थान पटवारी परीक्षा आज से शुरू, देखें, एग्जाम डेट्स और गाइडलाइंस

Update: 2021-10-23 10:14 GMT

जयपुर। राजस्थान में पटवारी भर्ती के लिए अलग-अलग चरणों में परीक्षा का दौर शनिवार से शुरू हो गया। परीक्षा शनिवार और रविवार को दो-दो चरणों में हो रही है। इस बार प्रश्न पत्रों की गोपनीयता और नकल पर नियंत्रण के लिहाज से राज्य के अधिकतर जिलों में नेट बंद कर दिया गया है।

राजस्थान पटवारी परीक्षा लगातार दो दिनों तक 23 अक्टूबर शनिवार को आज और 24 अक्टूबर रविवार को कल दो पालियों सुबह 8:30 से 11:30 बजे और दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। 

इन नियमों का रखना होगा ध्यान - 

परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों को इन विशेष नियमों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है - 

  • अभ्यर्थियों को परीक्षा से डेढ़ घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा
  • अभ्यर्थियों को अपना ई-एडमिट कार्ड एक आईडी प्रूफ जैसे वोटर आईडी, आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि को साथ लेकर परीक्षा केंद्र पर जाना होगा
  • अभ्यर्थियों के पास लेटेस्ट पासपोर्ट साइज फोटो और एक नीला पेन भी साथ होना चाहिए.
  • अभ्यर्थियों को कोरोना  प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है।  

परीक्षा केंद्र पर महिलाओं की भीड़ - 

खासतौर से करवाचौथ के पर्व को देखते हुए शनिवार को ज्यादातर महिला अभ्यर्थियों को परीक्षा का दिन आवंटित किया गया है। कुल पांच हजार, 379 पदों के लिए 15 लाख, 62 हजार 995 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इनमें पांच लाख,02 हजार, 307 महिलाएं हैं। शनिवार सुबह 8.30 बजे से पहली पारी की परीक्षा शुरू हुई। इसके लिए अभ्यर्थी सात बजे से ही परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचना शुरू हो गए। दोपहर बाद वाली पारी के लिए भी कई अभ्यर्थी सुबह-सुबह रेलवे स्टेशन एवं बस अड्डों पर नजर आए।

Tags:    

Similar News