SwadeshSwadesh

छबड़ा थर्मल इकाईयों में प्रतिदिन 60 लाख यूनिट विद्युत उत्पादन की क्षमता, अभी कोयले की कमी से घटा

राजस्थान सरकार के कुप्रबंधन के कारण प्रदेश में कोयला व बिजली संकट का सामना कर रही जनता : सिंघवी

Update: 2021-10-14 10:08 GMT

 छबड़ा थर्मल पावर प्लांट 

जयपुर/वेब डेस्क। छबड़ा विधायक व पूर्व मंत्री प्रताप सिंह सिंघवी ने राज्य सरकार द्वारा केन्द्र सरकार पर कोयला आपूर्ति नही करने के आरोप को सरासर गलत बताया है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार के कुप्रबंधन के कारण आज प्रदेश में विद्युत आपूर्ति का संकट पैदा हुआ है।

 छबड़ा थर्मल पावर प्लांट 

सिंघवी ने गुरुवार को एक बयान जारी कर कहा कि राज्य सरकार की भिलाई में खान होने के बावजूद समय पर उत्पादन कर स्टॉक नहीं बढ़ाया गया। केन्द्र सरकार की गाईडलाईन के अनुसार सभी थर्मल पॉवर प्लांटों मे 15 दिनों का कोयले का स्टॉक रखना चाहिए। देश में कोयले से 70 प्रतिशत विद्युत उत्पादन होता है और देश में करीब 135 कोयले से चलने वाले थर्मल पॉवर प्लांट है। देश में थर्मल प्लांटों में सबसे ज्यादा बुरी स्थिति राजस्थान की है। राज्य सरकार खुद की जिम्मेदारी का ठीकरा केन्द्र सरकार पर फोड़ रही है, जबकि पिछले समय की भाजपा सरकार में ऐसा विद्युत संकट कभी पैदा नही हुआ। वर्तमान सरकार द्वारा जनता को भ्रमित किया जा रहा है, जबकि खुद राज्य सरकार ने ही अपनी लापरवाही के कारण इस तरह के हालात पैदा किए है। छबड़ा थर्मल पावर प्लांट की दूसरी व तीसरी इकाई पिछले एक माह से भी अधिक समय से बन्द पड़ी हुई है। छबड़ा थर्मल की दोनों इकाईयों में प्रतिदिन 60 लाख यूनिट विद्युत उत्पादन किया जाता था। चौथी इकाई के ईएसपी को ध्वस्त हुए एक माह से भी अधिक समय हो गया है। छबड़ा थर्मल पावर प्लांट के अधिकारियों की उदासीनता के चलते अभी तक 20-25 प्रतिशत मलबा ही हटाया गया है, जबकि यूनिटों में मलबे की सफाई के लिए थर्मल प्रशासन की ओर से 5 करोड़ 17 लाख की निविदा जारी की गई है।

उन्होंने कहा कि निविदा लेने वाली फर्म द्वारा मात्र 2.3 संसाधनों से ही मलबा हटाया जा रहा है। थर्मल प्रशासन की लापरवाही के कारण 9-10 वर्षो से थर्मल पावर प्रोजेक्ट की चौथी इकाई में कार्यरत क्षेत्र के युवा बेरोजगारी का जीवनयापन करने को मोहताज है। विद्युत डिस्कॉम द्वारा कोयले की कमी बतलाकर विद्युत आपूर्ति में शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में भ्रमित प्रचार किया जा रहा है। क्षेत्र के किसान पहले से ही खरीफ की फसल के नुकसान से पीड़ित है और अब रबी फसल की बुवाई के समय प्रदेश सरकार कोयले की कमी बताकर विद्युत कटौती कर रही है। यदि समय रहते सरकार द्वारा थर्मल पावर स्टेशनों पर कोयले का स्टॉक कर सुचारू रूप से विद्युत उत्पादन किया होता तो आज प्रदेश की जनता में विद्युत संकट का भय उत्पन्न नहीं होता।

Tags:    

Similar News