Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाए पाक PM शबाज ने जवाब देने की कही बात, सीमा पर तनाव

Operation Sindoor: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ का बड़ा बयान सामने आया है।

Update: 2025-05-07 18:01 GMT

Operation Sindoor: भारत द्वारा पाकिस्तान के नौ आतंकी ठिकानों पर मंगलवार देर रात मिसाइलें दागी गई जिसमें करीब 100 आतंकवादी मारे गए। इस एयर स्ट्राइक का नाम ऑपरेशन सिन्दूर रखा गया। यह पहलगाम आतंकी हमले का पाकिस्तान से बदला था। एयर स्ट्राइक का नाम ऑपरेशन सिन्दूर रखा गया था। इस ऑपरेशन के जरिये पाकिस्तान के जैश, लश्कर और हिज्बुल आतंकी ठिकानो को नष्ट कर दया गया था। अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ का इस ऑपरेशन को लेकर बयान सामने आया है। जिसमें वो साफ़ तौर पर कह रहे है कि इसका जवाब दिया जायेगा। 

एक एक बूँद का बदला लेंगे- पाकिस्तानी पीएम 

पाकिस्तान के पीएम शाहबाज शरीफ का बयान इस पूरे हमले को लेकर आ गया है। जिसमें उनकी गीदड़भभकी साफ़ नजर आ रही है। सूत्रों की माने तो उन्होने कहा, "हम इन शहीदों के खून की एक-एक बूंद का बदला लेंगे... पाकिस्तान मुंहतोड़ जवाब देना जानता है। पूरा देश अपने बहादुर सशस्त्र बलों को सलाम करता है।" 


मंगलवार देर रात हुए एयर स्ट्राइक से यह बात तो साफ़ है कि इससे पाकिस्तान को भारी क्षति हुई है। जिसका साफ असर पाकिस्तान की बौखलाहट से समझा जा सकता है। लेकिन अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का जिस तरह से बयान सामने आया है उससे साफ़ जाहिर है कि पाकिस्तान हमले की तैयारी कर सकता है। लेकिन पाकिस्तान को यह भी समझ लेना चाहिए कि भारत के आगे वो जीत नहीं सकता। कई बड़े देशों से भी उसे खरी खोटी सुनने को मिल चुका है लेकिन पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आता। भारत के प्रधानमंत्री और तीनों सेनाओं द्वारा यह कहा जा चुका है कि इस बार इन्हे मिट्टी में मिला दिया जायेगा। यह एक तरह से पाकिस्तान के लिए चेतावनी है कि अगर वो भारत की तरफ हमला करने की सोचता भी है तो उसका सफाया करने में भारतीय फ़ोर्स पीछे नहीं हटेगी। 

Tags:    

Similar News