Trump Ceasefire Claim: 'ट्रम्प कौन होता है सीजफायर कराने वाला' - राहुल गांधी की सख्त टिप्पणी, दाल में कुछ काला होने का शक

Update: 2025-07-23 07:49 GMT

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम कराने के अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के दावों पर, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि, 'कौन होता है ट्रम्प सीजफायर कराने वाला'। दाल में कुछ काला होने का शक जताते हुए नेता विपक्ष ने सरकार के रुख पर भी सवाल खड़े किए।

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "प्रधानमंत्री कैसे बयान दे सकते हैं? क्या वह कहेंगे कि युद्धविराम ट्रंप ने कराया था? नहीं, वह ऐसा नहीं कहेंगे। यह सच्चाई है कि ट्रंप ने युद्धविराम कराया है...यह सिर्फ़ युद्धविराम की बात नहीं है, हम रक्षा उद्योग, ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा चाहते हैं... प्रधानमंत्री एक भी बयान नहीं दे पा रहे हैं। डोनाल्ड ट्रंप 25 बार कह चुके हैं कि उन्होंने युद्धविराम कराया है। ट्रंप ऐसा करने वाले कौन होते हैं? यह उनका काम नहीं है लेकिन प्रधानमंत्री ने एक बार भी जवाब नहीं दिया... यह सच्चाई है, आप इससे भाग नहीं सकते।"

भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम कराने के अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के दावों पर, लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "आप कह रहे हैं कि ऑपरेशन सिंदूर जारी है, और एक तरफ आप कहते हैं कि हम जीत गए हैं। एक तरफ डोनाल्ड ट्रंप ने 25 बार कहा कि उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर रोक दिया है। 'कुछ न कुछ' तो दाल देमन काला है ना...किसी भी देश ने हमारी विदेश नीति का समर्थन नहीं किया है।"

दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर को लेकर कई दावे किए हैं। उन्होंने कहा है कि, उनके कारण भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला परमाणु युद्ध रुका है। अपने इस काम के लिए वे सार्वजनिक रूप से नोबल पीस प्राइज की मांग भी कर चुके हैं। हालांकि भारतीय विदेश मंत्रालय ने किसी भी तीसरे पक्ष द्वारा मीडिएशन की बात को बहुत पहले ही नकार दिया था। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने सीजफायर के लिए ट्रम्प का शुक्रिया अदा किया था लेकिन ऐसी कोई प्रतिक्रिया भारतीय प्रधानमंत्री या विदेश मंत्रालय की ओर से नहीं आई।

Tags:    

Similar News