SwadeshSwadesh

अमेरिकी विदेश उप विदेश मंत्री वेंडी शरमन तीन दिन की भारत यात्रा पर

दोनों पक्ष दक्षिण एशिया और हिन्द-प्रशांत क्षेत्र सहित समसामयिक वैश्विक मुद्दों पर विचार साझा करेंगे।

Update: 2021-10-05 14:25 GMT

नई दिल्ली/वेब डेस्क। अमेरिका की उप विदेश मंत्री वेंडी शरमन तीन दिन की भारत यात्रा पर हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हाल की अमेरिकी यात्रा के बाद अमेरिकी उप विदेश मंत्री की यह यात्रा हो रही है। इसमें वह विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला के साथ द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा करेंगी। दोनों पक्ष दक्षिण एशिया और हिन्द-प्रशांत क्षेत्र सहित समसामयिक वैश्विक मुद्दों पर विचार साझा करेंगे।

दिल्ली प्रवास के दौरान वेंडी शरमन विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से भी मुलाकात करेंगी। विदेश सचिव और मेहमान नेता भारत-अमेरिका व्यापार परिषद की ओर से आयोजित इंडिया-आइडिया सम्मेलन के विशेष सत्र में 6 अक्टूबर को संबोधित करेंगे।

विदेश मंत्रालय के अनुसार यात्रा दोनों देशों के बीच नियमित संवाद की एक कड़ी है। इससे दोनों देशों की व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी मजबूत होगी।

Tags:    

Similar News