वेव्स 2025: भारत ने वैश्विक रचनात्मक मंच पर दिखाया दम, 8,000 करोड़ के समझौतों पर हस्ताक्षर

Update: 2025-07-25 15:50 GMT

नई दिल्ली: विश्व चलचित्र एवं मनोरंजन शिखर सम्मेलन (वेव्स) 2025 ने भारत को चलचित्र एवं मनोरंजन निर्माण की दुनिया में वैश्विक केंद्र बनाने के प्रधानमंत्री के विजन को साकार करते हुए इतिहास रच दिया। इस भव्य आयोजन में 100 से अधिक देशों के एक लाख से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिसमें रचनाकारों, नीति निर्माताओं, उद्योग दिग्गजों और प्रौद्योगिकी अग्रदूतों ने एक मंच पर अपनी रचनात्मकता और नवाचार का प्रदर्शन किया।

इस बात की जानकारी मंत्री ने साझा की जानकारी सूचना एवं प्रसारण तथा संसदीय कार्य राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन ने शुक्रवार को लोकसभा में वेव्स 2025 की उपलब्धियों को साझा करते हुए दिया और कहा कि , “यह आयोजन भारत को वैश्विक रचनात्मकता का केंद्र बनाने की दिशा में एक मील का पत्थर है।”

140 से अधिक सत्र, 3,000+ बी2बी बैठकें

वेव्स 2025 में 140 से अधिक सत्र आयोजित किए गए, जिनमें 50 पूर्ण सत्र, 35 मास्टरक्लास और 55 ब्रेकआउट सत्र शामिल थे। इन सत्रों में वैश्विक उद्योग जगत के दिग्गजों ने हिस्सा लिया। आयोजन ने 3,000 से अधिक बिजनेस-टू-बिजनेस (बी2बी) बैठकों की सुविधा प्रदान की, जिसने पटकथा, संगीत, कॉमिक्स और ऑडियो-विजुअल अधिकारों के बाजार को नया आयाम दिया।

8,000 करोड़ के समझौते, रचनात्मक अर्थव्यवस्था को बढ़ावा

वेव्स 2025 के दौरान फिल्म सिटी, रचनात्मक टेक शिक्षा और लाइव मनोरंजन बुनियादी ढांचे में निवेश के लिए 8,000 करोड़ रुपये के समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। यह भारत की रचनात्मक अर्थव्यवस्था को वैश्विक स्तर पर मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

वैश्विक मीडिया संवाद और वेव्स घोषणा-पत्र

वैश्विक मीडिया संवाद में सरकारी और निजी क्षेत्र के हितधारकों ने मीडिया और मनोरंजन की बदलती भूमिका पर विचार-विमर्श किया। इस दौरान ‘वेव्स घोषणा-पत्र’ को अपनाया गया, जिसमें शांति और डिजिटल समावेशन को बढ़ावा देने के लिए मीडिया की भूमिका पर जोर दिया गया।

वेव्स X और क्रिएट इन इंडिया चैलेंज

‘वेव्स X’ ने स्टार्टअप्स के लिए नवाचार का मंच प्रदान किया, जिसमें दो दिवसीय लाइव पिचिंग सत्र में उद्यमियों ने निवेशकों के समक्ष अपने विचार प्रस्तुत किए। वहीं, ‘क्रिएट इन इंडिया चैलेंज’ (सीआईसी) ने एनीमेशन, गेमिंग, एआर/वीआर और संगीत जैसी 34 रचनात्मक श्रेणियों में अगली पीढ़ी की प्रतिभाओं को उभारा, जिसमें एक लाख से अधिक पंजीकरण प्राप्त हुए।

क्रिएटोस्फीयर और भारत मंडपम

‘क्रिएटोस्फीयर’ ने मास्टरक्लास, प्रतियोगिताओं और लाइव शोकेस के माध्यम से भारत की युवा रचनात्मक प्रतिभाओं को वैश्विक मंच प्रदान किया। ‘भारत मंडपम’ ने भारत की कहानी कहने की समृद्ध विरासत को प्रदर्शित कर देश के सॉफ्ट पावर और सांस्कृतिक नेतृत्व को विश्व पटल पर स्थापित किया।

सामुदायिक रेडियो को सम्मान

8वें राष्ट्रीय सामुदायिक रेडियो सम्मेलन में सामुदायिक प्रसारण में नवाचार और समावेशिता के लिए 12 स्टेशनों को राष्ट्रीय सामुदायिक रेडियो पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

वेव्स 2025 ने न केवल भारत की रचनात्मक क्षमता को विश्व के सामने प्रदर्शित किया, बल्कि नए आर्थिक और रणनीतिक अवसरों के द्वार भी खोले। यह आयोजन भारत के रचनात्मक भविष्य को आकार देने में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।

Tags:    

Similar News