“सिंदूर का बदला खून”: वाशिंगटन डीसी में बोले शशि थरूर, “नरेंद्र सरेंडर” बयान पर भी दिया जवाब…

Update: 2025-06-05 12:56 GMT

नई दिल्‍ली: कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने ऑपरेशन सिंदूर को आतंकवाद के खिलाफ एक प्रतीकात्मक और शक्तिशाली संदेश बताया है। वॉशिंगटन डीसी के नेशनल प्रेस क्लब में बात करते हुए उन्होंने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर उस क्रूर आतंकवादी हमले के खिलाफ एक ऐसा ऑपरेशन था जिसमें महिलाओं के सिंदूर का बदला लिया गया था और उस ऑपरेशन का मतलब सिंदूर के बदले खून था। शशि थरूर ने अपनी बात चीत में सिंदूर का मतलब और उसके महत्व के बारे में भी बताया।

उन्होंने कहा कि आतंकवादियों ने संदेश भेजने के लिए पत्नियों को छोड़ दिया। हमने भी उन्हें एक संदेश दिया है “सिंदूर के बदले खून”।

'साथ काँग्रेस सांसद शशि थरूर ने नरेंद्र सरेंडर पर भी काँग्रेस की खरी-खरी सुनायी है। अपनी बात चीत में उन्होंने कहा कि हम अमेरिका के साथ अपने रणनीतिक रिश्तों का सम्मान करते हैं, लेकिन भारत-पाक मसले में हमारी नीति स्वतंत्र और स्पष्ट है।वॉशिंगटन डीसी में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ आउटरिच मिशन के दौरान थरूर ने कहा, “भारत-पाकिस्तान मसले में हमें किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता की जरूरत नहीं है। गौरतलब है कि कसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के ‘नरेंद्र सरेंडर’ बयान ने देश की सियासत में भूचाल ला दिया है।

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के साथ अपने विदेश दौरे को लेकर पार्टी में अपने विरोध पर भी प्रतिक्रिया दी। थरूर ने कहा कि राष्ट्रहित में काम करना एंटी पार्टी एक्टिविटी है तो आरोप लगाने वाले खुद से सवाल करें। उन्होंने कहा कि मैं यहाँ देश की सेवा करने आया हूँ। बता दें कि केंद्र ने डेलिगेशन के लिए जब से थरूर को चुना था, तब से ही कांग्रेस आपत्ति जता रही थी।

दरअसल थरूर इस वक्त सर्वदलीय डेलिगेशन के साथ अमेरिका दौरे पर हैं। यह डेलिगेशन पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद आतंकवाद के खिलाफ भारत का रुख रखने के लिए वहां पहुंचा है। लेकिन कॉंग्रेस शशि थरूर के इस दौरे से सहज नहीं है और आए दिन कांग्रेस की तरफ़ कुछ न कुछ आपत्तिजनक बयान आते हैं।

शशि थरूर के बयानों पर कई कांग्रेसी नेताओं ने आपत्ति जताई है। कॉंग्रेस अब शशि थरूर को सरकार का सुपर प्रवक्ता करार दे रही है। अपने विरोध में उठ रहे स्वर का शशि थरूर ने बेहद सधे लफ्जों में जवाब दिया। उन्होंने कहा कि अगर कोई देश की सेवा कर रहा हो, तो उसे विरोध और इस तरह के बयानों से कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए।

शशि थरूर का कहना है कि वो फिलहाल देश सेवा की मिशन पर हैं और अभी किसी के उत्तेजना में दिए बयान पर समय बर्बाद करने का टाइम उनके पास नहीं है। थरूर ने कहा है कि देश में हमारे बीच राजनीतिक मतभेद रहते हैं, लेकिन जब हम देश की सीमा पार कर लेते हैं, तो हम भारतीय हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि मैं यहां व्हाइट हाउस के साथ किसी तरह की जटिलता पैदा करने के लिए नहीं आया हूं। 

Tags:    

Similar News