सोयाबीन किसानों के लिए एक्शन प्लान की तैयारी: 26 को इंदौर में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज चौहान करेंगे बैठक
दीपक उपाध्याय, नई दिल्ली। सोयाबीन के किसानों की आय में हो रही कमी और कीटनाशकों की समस्याओं को दूर करने के लिए जल्द ही बड़े वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों और किसानों के साथ मिलकर उपाय निकाला जाएगा। इसके लिए केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में एक बड़ी बैठक बुलाई है। 26 जून को आयोजित होने वाली इस बैठक में सोयाबीन के किसानों की आय बढ़ाने पर एक्शन प्लान तैयार होगा।
श्री चौहान ने बताया कि सोयाबीन के किसानों की सबसे बड़ी समस्या उसकी उत्पादकता नहीं बढ़ना है। इसलिए किसानों का झुकाव मक्का या चावल की ओर जा रहा है। जबकि हमारे देश में खाद्य तेल की भारी कमी है। इसलिए तिलहन का उत्पादन बढ़ाना बहुत जरूरी है। इसके लिए हमने 26 तारीख को को इंदौर में इसपर विचार विमर्श के लिए एक बैठक बुलाई है, जिसमें सोयाबीन की उत्पादकता कैसे बढ़ाई जाए, इसपर विचार किया जाएगा। इसके साथ साथ हम 27 तारीख को गुजरात में कपास की परेशानियों को दूर करने के लिए एक बैठक कर रहे हैं। इसी तरह देश में गन्ना किसानों की समस्या को दूर करने के लिए एक बड़ी बैठक उत्तर प्रदेश में होने जा रही है।
दरअसल पिछले कुछ सालों से सोयाबीन और कपास के किसानों को कीट और खरपतवार के कारण बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सोयाबीन की फसल में कई बीमारियां लगने की वजह से सोयाबीन की उत्पादकता में काफी कमी हो गई है। इसकी वजह से मध्यप्रदेश और अन्य कई राज्यों में किसान सोयाबीन की बजाए दूसरी फसलें लगाने लगे हैं।