तेजस्वी यादव पर बरसे प्रधानमंत्री मोदी, कहा - कुछ लोग नवरात्रि में नॉन वेज का वीडियो शेयर कर मुगलिया सोच का प्रदर्शन कर रहे

Update: 2024-04-12 11:50 GMT

उधमपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जम्मू-कश्मीर के उधमपुर पहुंचे।  यहां चुनावी सभा में उन्होंने बिना नाम लिए राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कुछ लोग नवरात्रि और सावन के महीने में नॉन वेज खाते है और वीडियो दिखा कर लोगों की भावना भड़काने की कोशिश करते है।  

प्रधानमंत्री ने कहा कि देश का कानून किसी को भी कुछ भी खाने से नहीं रोकता, ना ही ये मोदी किसी को नहीं रोकता है।लेकिन ये लोग नवरात्रि में नॉन वेज खाने का वीडियो दिखाकर देश की भावना को आहत करते हैं।  इसके पीछे इनकी मुगलिया सोच है।  

दरअसल, सात महीने पहले सावन के महीने के राहुल गांधी ने मटन की रेसिपी सीखने का वीडियो जारी किया था। जिसमें उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू यादव से मटन बनाना सीखा था। अब नवरात्रि के दिनों में 9 अप्रैल को लालू यादव के बेटे और राजद नेता तेजस्वी यादव ने मछली और रोटी खाने का वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह  लंच में चेचरा मछली और रोटी खाते दिखाई देते दिख रहे थे।

अब मछली खाने वाले वीडियो पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर के उधमपुर में सभा को संबोधित करने के दौरान कहा कि कुछ लोग देश की भावना को आहत करते हैं।  


Tags:    

Similar News