Operation Sindoor: पीएम आवास पर एक और हाई लेवल मीटिंग, तीनों सेनाओं के प्रमुख समेत NSA, विदेश और रक्षा मंत्री मौजूद
नई दिल्ली। सात लोक कल्याण मार्ग, पीएम आवास पर एक और हाई लेवल मीटिंग हुई है। जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी ने अपने आवास पर एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की है। इस बैठक में विदेश मंत्री एस. जयशंकर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एनएसए अजीत डोभाल, सीडीएस, तीनों सेनाओं के प्रमुख, विदेश सचिव विक्रम मिस्री और शीर्ष अधिकारी मौजूद रहे।
बताया जा रहा है कि, प्रधानमंत्री ने यह बैठक पाकिस्तान और भारत के DGMO की बैठक से पहले की है। यह बैठक ऐसे समय पर हो रही है जब अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे अन्य इलाकों में रात काफी हद तक शांतिपूर्ण रही
जम्मू-कश्मीर और अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे अन्य इलाकों में रात काफी हद तक शांतिपूर्ण रही। किसी घटना की खबर नहीं है, हाल के दिनों में यह पहली शांत रात थी। जानकारी की पुष्टि भारतीय सेना द्वारा की गई थी। पंजाब, जम्मू और कश्मीर तथा अंतर्राष्ट्रीय सीमा से लगे इलाकों में किसी तरह की गोलीबारी की खबर सामने नहीं आई है।
ऑपरेशन सिंदूर बाद आज भारत-पाकिस्तान के बीच डीजीएमओ स्तर की वार्ता हो रही है। भारत द्वारा आतंकी ठिकानों को निशाना बनाए जाने के बाद पाकिस्तान ने सीजफायर का प्रस्ताव रखा था। हालांकि सहमति के 2 से 3 घंटे में ही पाकिस्तान ने सीजफायर उल्लंघन कर दिया था।
सूत्रों के अनुसार, डीजीएमओ स्तर की वार्ता में भारत कश्मीर पर कोई बातचीत नहीं करेगा। जल संधि स्थगित ही रहेगी। यह मेसेज भी दिया जाएगा कि, आतंकी हमले एसओपी नहीं हो सकते। पाकिस्तान द्वारा बैठक में कश्मीर का मुद्दा उठाया जाएगा। जल संधि को प्राथमिकता दी जा सकती है।