Delhi News: तहव्वुर राणा की याचिका पर नोटिस, कोर्ट ने तिहाड़ जेल अधिकारियों से मांगी रिपोर्ट

Update: 2025-05-28 08:32 GMT

Patiala House Court Issues notice on Tahawwur Rana Plea : दिल्ली। पटियाला हाउस कोर्ट ने मुंबई हमले के मास्टर माइंड तहव्वुर राणा की याचिका पर सुनवाई करते हुए तिहाल जेल के अधिकारियों को नोटिस जारी किया है। जानकारी के मुताबिक, कोर्ट ने इस मामले में तिहाड़ जेल अधिकारियों से रिपोर्ट भी मांगी है। मामले की अगली सुनवाई 4 जून को होगी।

दरअसल, 26/11 के आरोपी तहव्वुर राणा ने याचिका में जेल नियमों के तहत आरोपी तहव्वुर राणा ने अपने परिवार से बात करने की अनुमति मांगी गई है। बता दें कि, आरोपी तहव्वुर राणा 6 जून तक न्यायिक हिरासत में है।

बता दें कि, आतंकी तहव्वुर राणा ने बीते दिन मंगलवार को कोर्ट में याचिका दायर कर परिवार वालों से बात करने की अनुमति देने की मांग की थी। राणा के वकील के माध्यम से याचिका दायर की गई थी।

इससे पहले भी 24 अप्रैल को पटियाला हाउस कोर्ट ने तहव्वुर राणा को अपने परिवार के सदस्यों से बात करने की अनुमति की मांग खारिज कर दिया था। तहव्वुर राणा फिलहाल न्यायिक हिरासत में है। 9 मई को कोर्ट ने राणा को 6 जून तक की न्यायिक हिरासत में भेजा था।

बीते 3 मई को कोर्ट में तहव्वुर राणा के आवाज और लिखावट के नमूने लिए गए थे। NIA ने 10 अप्रैल की शाम को तहव्वुर को दिल्ली के पालम वायुसेना अड्डे पर उतरते ही गिरफ्तार किया था।

बता दें कि, अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रत्यर्पण के खिलाफ राणा की याचिका खारिज किए जाने के बाद उसे लाने के लिए भारतीय एजेंसियों की एक टीम अमेरिका गई थी। तहव्वुर राणा पाकिस्तानी मूल का कनाडाई नागरिक है। 2008 के मुंबई आतंकी हमलों के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक अमेरिकी नागरिक डेविड कोलमैन हेडली उर्फ दाऊद गिलानी का करीबी सहयोगी है।



Tags:    

Similar News