लोकसभा सचिवालय के कर्मचारी पीएम केयर्स फंड में दान करेंगे एक दिन का वेतन

Update: 2020-04-01 10:22 GMT

नई दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर लोकसभा सचिवालय के अधिकारियों व कर्मचारियों की ओर से पीएम केयर्स फंड में योगदान के लिए उनकी सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है।

बिरला ने बुधवार को ट्वीट कर कहा 'लोक सभा सचिवालय के अधिकारियों और कर्मचारियों ने निर्णय लिया है कि वे अपना एक दिन का वेतन पीएम केयर्स फंड के लिए प्रदान करेंगे। यह धनराशि करीब 45 लाख रुपये की होगी। कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में सहयोग के लिए मैं उनका धन्यवाद व्यक्त करता हूं।'

लोकसभा सचिवालय के कर्मचारियों की ओर से पीएम केयर्स फंड में लगभग 45 लाख रुपये की राशि का योगदान किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस की महामारी के मद्देनजर देश में पूर्णबंदी (लॉकडाउन) लागू है। इस दौरान केंद्र व राज्य सरकारें मजदूर, कामगार, गरीब और जरूरतमंदों की मदद कर रही है और उन्हें राशन और आश्रय समेत हर आवश्यक मदद कर रही है। इसके लिए पीएम केयर्स फंड की स्थापना की गई है। ओम बिरला ने लोकसभा के सभी सदस्यों से और राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू ने उच्च सदन के सदस्यों से एक-एक करोड़ की राशि एमपी केयर फंड में देने की अपील की है। खेल, सिनेमा, उद्योग जगत के लोग भी इस फंड में योगदान दे रहे हैं।

Tags:    

Similar News