SwadeshSwadesh

दिल्ली में मिले 27,500 नए मरीज, लॉकडाउन को लेकर मंत्री ने बताई योजना

Update: 2022-01-13 07:54 GMT

नईदिल्ली। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेन्द्र जैन ने कहा है कि राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन की कोई योजना नहीं है। जैन ने गुरुवार को मीडिया से कहा कि चार दिनों से कोरोना मरीजों के अस्पताल में भर्ती होने की दर स्थिर है। यह एक अच्छा संकेत है।जैन ने आशंका जताई की आज गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के लगभग 27 हजार,500 मामले आ सकते हैं। फिलहाल दिल्ली के अस्पतालों में पर्याप्त बेड, दवा और ऑक्सीजन की व्यवस्था है। राजधानी में कोरना संक्रमण को देखते हुए जरूरी प्रतिबंध लगाए गए हैं।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कई तरह के प्रतिबंध लगाए गए हैं। यहां निजी कार्यालयों को पूर्णरूप से बंद कर वर्क फ्रॉम होम मोड पर जाने को कहा गया है। संक्रमितों के लिए दिल्ली सरकार की ओर से ऑनलाइन योग करने की व्यवस्था की गई है। केजरीवाल सरकार का दावा है कि होम आइसोलेशन में कोरोना मरीजों को दिल्ली सरकार पूरी मदद कर रही है।

Tags:    

Similar News