India Pakistan News: पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए भारत उठाने जा रहा है बड़ा कदम
India Pakistan
नई दिल्ली। आतंकियों को पनाह देने वाले और भारत के नागरिकों को निशाना बनाने वाले पाकिस्तान के खिलाफ भारत एक सख्त कदम उठाने जा रहा है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अमुसार, भारत वैश्विक मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकी वित्तपोषण निगरानी संस्था फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) की ‘ग्रे लिस्ट’ में वापस डालने के लिए पाकिस्तान के खिलाफ आतंकी फंडिंग के आरोपों को उठाएगा। सूत्रों ने बताया कि भारत खास तौर पर उन कानूनी प्रावधानों का पालन न करने की ओर ध्यान दिलाएगा, जिनका पालन करने का वादा पाकिस्तान ने 2022 में ग्रे लिस्ट से हटाए जाने के समय किया था।
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, सरकार FATF की अगली पूर्ण बैठक में पेश करने के लिए डोजियर तैयार कर रही है। यह बैठक जून में हो सकती है। इसके अलावा, भारत पाकिस्तान को विश्व बैंक द्वारा दिए जाने वाले फंडिंग की समीक्षा पर भी आपत्ति जताएगा।
जून 2018 में पाकिस्तान को 'ग्रे लिस्ट' में डाल दिया गया था और अक्टूबर 2022 में इसे हटाए जाने तक "बढ़ी हुई निगरानी" का सामना करना पड़ा। इस सूची में होने से FDI और पूंजी प्रवाह पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है क्योंकि व्यवसायों को अधिक परिश्रम करना पड़ता है। सरकारी अधिकारियों ने पहले कहा था कि इससे पाकिस्तान से भारत में, खासकर जम्मू-कश्मीर में अवैध धन प्रवाह को कम करने में मदद मिली है।
भारत ने इस महीने की शुरुआत में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की बोर्ड बैठक में पाकिस्तान के लिए जुलाई 2024 से शुरू होने वाले 7 बिलियन डॉलर के सहायता पैकेज के तहत धन जारी करने पर भी आपत्ति जताई थी।
पाकिस्तान के लिए ‘ग्रे लिस्ट’ का दर्जा मांगने के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू करने के लिए भारत को FATF के अन्य सदस्य देशों के समर्थन की आवश्यकता होगी। प्लेनरी FATF का निर्णय लेने वाला निकाय है, जो साल में तीन बार, आमतौर पर फरवरी, जून और अक्टूबर में मिलता है।