Pahalgam Attack : नई दिल्ली। केंद्र ने भारत के खिलाफ ‘भड़काऊ सामग्री’ प्रसारित करने और ‘झूठे आख्यान’ फैलाने के लिए 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर प्रतिबंध लगा दिया है। जिन चैनल्स पर प्रतिबन्ध लगाया गया है वे सभी न्यूज़ देने वाले यूट्यूब चैनल है। इनमें मनोरंजन वाले यूट्यूब चैनल शामिल नहीं है।
भारत सरकार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, गृह मंत्रालय की सिफारिशों पर भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर में दुखद पहलगाम आतंकी घटना की पृष्ठभूमि में भारत, उसकी सेना और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ भड़काऊ और सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील सामग्री, झूठे और भ्रामक आख्यान और गलत सूचना प्रसारित करने के लिए डॉन न्यूज, समा टीवी, आर्य न्यूज, जियो न्यूज सहित 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर प्रतिबंध लगा दिया है।