SwadeshSwadesh

देश में बढ़ती जनसंख्या गंभीर समस्या एवं संसाधनों के लिए चुनौती

शिव खेड़ा

Update: 2022-05-22 06:05 GMT

नईदिल्ली। स्वदेश समूह के ब्यूरो प्रमुख डॉ राकेश शर्मा ने देश विदेश विख्यात motivator गुरु शिव खेड़ा से मुलाकात की।  उन्होंने कहा की आजकल की भागदौड़ वाली जिंदगी में सुकून के दो पल, सकारात्मक विचार एवं ऊर्जावान शब्दों की बहुत ही आवश्यकता है जब हम सकारात्मक शख्सियत की बात करते हैं तब तत्काल हम सबको गुरु शिव खेड़ा  का नाम याद आता है। यह हमारा सौभाग्य है कि शिव खेड़ा से मेरा पिछले 35 सालों का मधुर व्यक्तिगत संबंध है और हर विषय हम खुलकर विचार विमर्श करते हैं और चर्चा करते हैं।

इसी सिलसिले उनके निवास स्थल पर एक यादगार बैठक हुई। आज की बैठक के अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी पर स्वदेश ग्वालियर समूह द्वारा प्रकाशित ग्रंथ भावभूमि भेंट स्वरूप दिया गया। हमने देश की अनेक समास्याओं जैसे जनसंख्या नियंत्रण कानून, पर्यावरण, समाज में सकारात्मक सोच एवं अन्य विषयों पर खुलकर बातचीत हुई। बातचीत में इस बात पर चिंता व्यक्त की गई की बढ़ती जनसंख्या ना केवल देश के लिए खतरनाक है बल्कि इस देश के प्राकृतिक संसाधनों की उपलब्धता पर भी संकट आने वाला है। इस समस्या उत्तर काल संबोधित करने की ना केवल आवश्यकता है बल्कि इसका समाधान देश हित में भी निकालना ही पड़ेगा।आशा है शिव खेड़ा शीघ्र ही हमारे स्वदेश परिवार के बीच में उपस्थित होंगे।  

Tags:    

Similar News