SwadeshSwadesh

दिल्ली में कोरोना पीक पर, नए मरीजों की घट सकती है संख्या : स्वास्थ्य मंत्री

Update: 2022-01-15 08:27 GMT

नईदिल्ली। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेन्द्र जैन ने कहा कि राजधानी में कोरोना संक्रमण दर में कमी आने की उम्मीद है।जैन से शनिवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि शुक्रवार की तुलना में शनिवार को कोरोना के 4 हजार मामले कम आने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि लगता है यहां कोरोना की पांचवीं लहर पीक पर है लेकिन स्थिति नियंत्रण में है।

जैन ने कहा कि शुक्रवार को कोरोना के मामले में कमी आई है। आने वाले दिनों में संक्रमण दर में और अधिक कमी आने की उम्मीद है। संक्रमण बढ़ने न पाए, इसके लिए दिल्ली सरकार ने जरूरी प्रतिबंध लगा रखे हैं।उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को दिल्ली में कोरोना संक्रमण से 34 लोगों की मौत हो गई थी और 24,383 लोग कोरोना से संक्रमित हुए थे। उसी दौरान 26,236 लोग ठीक हुए थे और कोरोना संक्रमण दर 30.64 फीसदी पहुंच गई थी। 

Tags:    

Similar News