ऑपरेशन सिंदूर का असर: पाक संसद में गूंजा डर, रो पड़े सांसद ताहिर इकबाल, कहा अल्लाह हमारी हिफाजत करे...
नई दिल्ली: ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत द्वारा किए गए एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान में खौफ का माहौल हावी है। भारतीय सेना ने 7 मई को पीओके और पाकिस्तान के भीतर मौजूद कई आतंकी ठिकानों पर जबरदस्त मिसाइल अटैक कर उन्हें तबाह कर दिया। इसके बाद से पाकिस्तान के कई शहरों पर ड्रोन अटैक से कड़ी कार्रवाही जारी है।
इस कड़ी कार्रवाई के बाद पाकिस्तान की संसद में गहमागहमी देखने को मिली। पाक पीएम शहबाज शरीफ की पार्टी PMLN के सांसद ताहिर इकबाल ने नेशनल असेंबली में बोलते हुए कहा – "अल्लाह हमारी हिफाजत करे" – और भावुक होकर रो पड़े।
Pakis are crying in their parliament, begging Allah to save their country. 😂
— BALA (@erbmjha) May 8, 2025
Who’s going to tell them? No god is coming to save them now.
They have only one god left, that white-bearded man sitting at 7 Lok Kalyan Marg. pic.twitter.com/IZ4JtEXTTX
पाक संसद में घबराहट, नेताओं में डर का माहौल
पाकिस्तानी संसद में ताहिर इकबाल के आंसुओं के साथ पूरे हाउस में सन्नाटा छा गया। वहीं पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ समेत कई बड़े नेता इस बात को लेकर डरे हुए हैं कि भारत कहीं एक और हमला न कर दे। पाकिस्तानी मीडिया में भी इस समय भारत की सैन्य ताकत और रणनीतिक जवाब पर गहन चर्चा चल रही है।
भारत का सटीक प्रहार: आतंकी ढांचे ध्वस्त
भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पीओके के साथ-साथ पाकिस्तान के रावलपिंडी, बहावलपुर और बन्नू जैसे आतंकी ठिकानों को भी निशाना बनाया। रक्षा मंत्रालय के अनुसार, इन हमलों में कम से कम 100 आतंकवादी ढेर हुए हैं और कई ट्रेनिंग सेंटर पूरी तरह तबाह कर दिए गए हैं। सरकार ने सर्वदलीय बैठक में जानकारी देते हुए कहा कि यह कार्रवाई ‘भारत के राइट टू रेस्पॉन्स’ के तहत की गई।