स्वदेश के साथ विशेष बातचीत: राज्य के हर जिले में जिला खनन फंड से हो रहा है विकास - पी. दयानंद

Update: 2025-07-11 05:55 GMT

दीपक उपाध्याय, नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ राज्य को जिला खनन फाउंडेशन के बेहतर इस्तेमाल के लिए दिल्ली में खनन मंत्रालय की ओर से सम्मान मिला है। छत्तीसगढ़ देश के उन राज्यों में से है, जिसने इस फंड का लगभग 90 प्रतिशत हिस्सा ना सिर्फ खर्च किया है, बल्कि समय पर उसका ऑडिट भी कराया है। राज्य के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सचिव एवं खनन विभाग के सचिव पी. दयानंद जी ने राज्य की ओर से यह सम्मान लिया। सम्मान लेने के बाद स्वदेश के साथ उन्होंने विशेष बातचीत की।

सवाल- दयानंद जी, छत्तीसगढ़ राज्य के पास अभी तक जिला खनन फाउंडेशन का कितना फंड आया है।

उत्तर- देखिए, छत्तीसगढ़ राज्य में खनन काफी मात्रा में होता है, हम देश के प्रमुख खनन उत्पादकों में से हैं। हमारे राज्य में अभी तक 16 हज़ार करोड़ रुपये की मंजूरी इस फंड के लिए हुई है, इसमें से हमने 15 हज़ार करोड़ रुपये संबंधित जिलों में विभिन्न योजनाओं में खर्च किया है। इस फंड के उपयोग के बाद हमने 90 प्रतिशत ऑडिट भी करा लिया है, केंद्र सरकार ने इसी को लेकर छत्तीसगढ़ राज्य को सम्मानित किया है।

सवाल- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से लेकर केंद्र सरकार इस फंड को लेकर चिंतित है, आप इस मसले पर बेहतर कैसे कर पा रहे हैं?

उत्तर- छत्तीसगढ़ राज्य केंद्र सरकार की गाइडलाइंस को पूरी तरह से फालो कर रहा है, हम जिले वार इस फंड का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिस जिले का फंड है, उसी जिले में यह फंड खर्च हो रहा है, इसके अलावा भी जो भी केंद्र सरकार ने इस फंड को देते हुए कहा था, हमारी कोशिश होती है कि उसका पूरी तरह से पालन किया जाए, जिन सेक्टर्स में इसको खर्च करना होता है, हम उन्हीं सेक्टर्स में इसको खर्च करते हैं, लिहाजा हम बाकी राज्यों से बेहतर प्रदर्शन कर पा रहे हैं।

सवाल- छत्तीसगढ़ में आपने इस फंड से क्या क्या काम कराया है?

उत्तर- हमने इस फंड से बहुत काम कराया है, बस्तर से लेकर सरगुजा तक हमने शिक्षा के बहुत सारे हब बनाए हैं, सुकमा, दंतेवाडा में बच्चों की शिक्षा के लिए हॉस्टल चलाए जा रहे हैं, जहां आदिवासी बच्चे बेहतर शिक्षा हासिल कर रहे हैं। स्वास्थ्य के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ के जिला अस्पतालों का पुरुद्धार इसी फंड से कराया जा रहा है। गांव देहात में आज एबुलेंस या बाइक एंबुलेंस जा रही है, वो भी इस जिला खनन फंड से ही जा रही है। आज गांव गांव आंगनवाडी खुल गई है, वो भी हमने इसी फंड से करा है। हमने इस फंड से बड़े बड़े काम भी किए हैं। 

Similar News