SwadeshSwadesh

महिला ने टीटीई को जड़ा चांटा, एक घंटे चला हंगामा

Update: 2019-12-28 00:15 GMT

ग्वालियर,न.सं.। ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को एक महिला ने टीटीई को चांटा जड़ दिया। मामला इतना बढ़ गया कि महिला और टीटीई के बीच लगभग एक घंटे तक हंगामा चलता रहा। लेकिन महिला की नाराजगी देख स्टेशन पर मौजूद सभी टीटीई बैकफुट पर आ गए और कुछ देर बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को ग्वालियर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक एक पर टीटीई मुख्य द्वार पर चैकिंग कर रहे थे। तभी एक युवक जब झांसी से आने वाली ट्रेन से उतारा और प्लेटफार्म क्रमांक एक के मुख्य द्वार पर पहुंचा, तो वहां मौजूद टीटीई ने युवक को रोककर टिकट मांगा। जिस पर युवक ने मोबाइल दिखाते हुए कहा कि उसने यूटीएस एप से टिकट बुक किया है। टीटीई ने जब मोबाइल देखा, तो यूटीएस एप पर टिकट कैंसल था। जिस पर टीटीई ने युवक को पकड़ लिया, तो युवक भडक़ गया और उसने टीटीई को धमकाते हुए कहा कि तुम बाहर आओं, फिर बताता हूं तुमको टिकट। यह बात कहकर युवक मोबाइल छोडक़र वहां से भाग निकला। कुछ देर बाद युवक एक महिला को अपने साथ लाया। इसी बीच महिला ने वहां मौजूद टीटीई में चांटा जड़ दिया। साथ ही महिला ने हंगामा करना शुरू कर दिया। हंगामे की सूचना पर सीटीआई आईपीएस कुशवाह सहित अन्य रेलवे कर्मचारी व जीआरपी के जवान मौके पर जा पहुंचे। महिला का हंगामा देख मौके पर मौजूद सभी टीटीई बैकफुट पर आ गए और उन्होनें महिला से माफी मांग मामले को रफा दफा किया।

Tags:    

Similar News