SwadeshSwadesh

पूरा परिवार था घर में ही, शिक्षिका ने लगा ली फांसी

डिप्रेशन में रहती थी महिला, पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा

Update: 2018-12-07 10:48 GMT

ग्वालियर। सिटी सेंटर क्षेत्र में के यशोदा टॉवर में रहने वाली एक शासकीय शिक्षिका ने बीमारी से परेशान होकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। घटना बीती रात की है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

शासकीय प्राथमिक विद्यालय रौरा में पदस्थ शिक्षिका साधना शर्मा ने अपने ही घर के एक कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। साधना ने पंखे के कुंदे से दुपट्टे को बांधा और फांसी का फंदा बनाकर उसपर झूल गई। विश्वविद्यालय थाना पुलिस के सब इन्स्पेक्टर आरसी दौहरे के अनुसार घटना गुरूवार देर रात की है। घटना के समय पूरा परिवार घर में ही था। साधना दूसरे कमरे में गई और आत्मघाती कदम उठा लिया। जब तक परिजनों ने उसे नीचे उतारा तब तक उसकी साँसें थम चुकीं थी, उसके बाद भी वे उसे अस्पताल लेकर भागे लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार पति और अन्य परिजनों के अनुसार साधना का  लम्बे समय से इलाज चल रहा था उसे गंभीर बीमारी थी, जिससे वो परेशान रहती थी और हमेशा डिप्रेशन में रहती थी। जिसके चलते उसने ये आत्मघाती कदम उठा लिया । पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।

Similar News