SwadeshSwadesh

कोरोना योद्धाओं के लिए जैन समाज के सहयोग से छात्रावास प्रारंभ

Update: 2021-05-16 15:15 GMT

ग्वालियर/वेब डेस्क। कोरोना महामारी के खिलाफ सेवा का महाअभियान चलाते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा विभिन्न सामाजिक, धार्मिक एवं स्वयंसेवी संगठनों से सेवा के लिए आगे आने का आहवान किया जा रहा है। इस सकारात्मक प्रोत्साहन से ग्वालियर के कई सामाजिक एवं धार्मिक संगठन कोरोना के खिलाफ किए जा रहे सामूहिक प्रयासों में सहभागी बने हैं। आज  इसी कड़ी के तहत जैन छात्रावास हाॅस्पीटल रोड पर जैन समाज के सहयोग से कोरोना योद्धाओं चिकित्सकों व नर्सिंग स्टाॅफ के लिए वीरांगना लक्ष्मीबाई स्वास्थ्य योद्धा छात्रावास का शुभारंभ डीन गजराराजा मेडीकल काॅलेज डाॅ. समीर गुप्ता ने किया। इस अवसर पर डाॅ. जे. एस. नामधारी, डाॅ जितेन्द्र नरवरिया, प्रताप नगर संघ चालक श्री गंगा सिंह, सहकार्यवाह धर्मेन्द्र सिंह, गरगज नगर संघ चालक श्री मानसिंह जादौन, जैन छात्रावास अध्यक्ष राजेन्द्र जैन एडवोकेट, सचिव डाॅ. मुकेश जैन, पारस जैन व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।


शुभारंभ अवसर पर सेवाभारती मध्यभारत प्रांत के सहसचिव नवल किशोर शुक्ला ने बताया कि कोरोना योद्धा चिकित्सकांें एवं नर्सिंग स्टाॅफ के लिए जैन छात्रावास में 40 कमरों का कोरोना योद्धा छात्रावास आज से प्रारंभ हुआ है। इसमें जैन समाज ने सेवाभाव से छात्रावास परिसर निशुल्क रुप से उपलब्ध कराया है। इसके अलावा सेवा भारती द्वारा स्वयंसेवकों के सहयोग से कूलर, चादर, साबुन, तेल साबुन आदि की व्यवस्था कराई जा रही है। सेवा भारती के आग्रह पर सुबह की चाय एवं अल्पाहार मुकेश गुप्ता हेमसिंह की परेड एवं दोनों समय का भोजन स्वदेशी जागरण मंच मध्य भारत की सदस्य डाॅ प्रतिभा चतुर्वेदी उपलब्ध करा रही हैं। आज शुभारंभ अवसर पर नवल शुक्ला ने इस प्रकल्प की रुपरेखा रखते हुए छात्रावास के लिए भवन उपलब्ध कराने पर जैन समाज का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर जेएएच के चिकित्सक, सेवाभारती स्वयंसेवक एवं जैन समाज के पदाधिकारी मौजूद थे।


Similar News