SwadeshSwadesh

पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न अटल जी के मंदिर में उनकी प्रतिमा स्थापित

एक दशक पहले अधिवक्ता विजय सिंह चौहान ने कराया था मंदिर का निर्माण

Update: 2018-10-10 12:29 GMT

ग्वालियर/स्वदेश वेब डेस्क। शहर की सत्यनारायण की टेकरी पर बुधवार को भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के मंदिर में प्रतिमा की स्थापना हुई। मूर्ति स्थापना से पहले मंत्रोच्चार के साथ वैदिक रीति रिवाज से प्रतिमा की पूजा अर्चना की गई।

उल्लेखनीय है कि अटल जी के कट्टर अनुयायी और अधिवक्ता विजय सिंह चौहान ने एक दशक पहले सत्यनारायण की टेकरी पर अटल जी का मंदिर बनवाया था। अभी तक यहां उनकी तस्वीर की पूजा की जाती थी। लेकिन अब जबकि अटलजी ब्रह्मलीन हो चुके हैं, इसलिए उन्होंने पहाड़ी पर पाए जाने वाले लाल पत्थर पर एक स्थानीय कलाकार से इस प्रतिमा का निर्माण करवाया और आज मंदिर में तस्वीर के स्थान पर स्थापित कर दिया । अधिवक्ता और निर्माणकर्ता अधिवक्ता श्री चौहान का कहना है कि एक सच्चे महापुरुष होने के नाते अटल जी हम सबके प्रेरणा स्रोत हैं। उनके बताए रास्ते पर चल कर हम जीवन में ऊंचाइयां छू सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह मंदिर भविष्य के राजनेताओं के लिए ज्यादा प्रासंगिक है कि वह इस मंदिर के दर्शन कर अटल जी द्वारा राजनीतिक मूल्यों की स्थापना की यहां से प्रेरणा लें और सच्चे जन सेवक बने। मंदिर के पुजारी जगदीश दास बताते हैं कि वह सत्यनारायण टेकरी के मंदिरों के पूजा अर्चना करते हैं। उसी क्रम में अटल जी के मंदिर की भी अब नियमित पूजा हुआ करेगी। 

Similar News