SwadeshSwadesh

सावन महोत्सव : युवा कलाकारों ने महादेव शिव की कथक नृत्य के माध्यम से की आराधना

Update: 2021-08-02 21:21 GMT

ग्वालियर। उपज अकेदमी आँफ परफोर्मिग आर्ट्स की "उपज कथक रेपेट्री" के युवा कलाकारो ने महादेव शिव की कथक नृत्य के माध्यम से आराधना की "सावन महोत्सव" के द्वितीय सोमबार को " ऑनलाईन प्रीमियर के माध्यम से उपज अकेदमी के कथक कलाकारो ने उपज के फेसबुक पेज " पर मनाया "सावन महोत्सव"। जिसमें कथक नृत्यांगना डॉ. अंजना झा ( विभागाध्यक्ष कथक नृत्य विभाग) राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय ग्वालियर , जयपुर घराना की कथक नृत्यागंना, नई दिल्ली दूरदर्शन की 'ए' ग्रेड की कलाकार है। ) आपके शिष्य- शिष्याओं ने शुद्ध पारम्परिक कथक नृत्य की प्रस्तुति दी जिसमें शिव के रुद्र रूप, शिव - पार्वती के अटूट प्रेम को दिखाया ।

प्रथम प्रस्तुति - संचिता ठाकुर ने राग "हंसवाहिनी" पर आधारित वंदिश "आगिंकम भुभनम " पर प्रस्तुति दी ।

द्वितीय प्रस्तुति - ख़ुशबू मेहरा ने "शिव तांडव स्त्रोत" की प्रस्तुति दी ।

तृतीय प्रस्तुति- पूजा मांडिल ने आदि गुरु शंकराचार्य द्वारा रचित " शिव स्त्रोतम " "निर्वाण षटकम् "की प्रस्तुति दी ,जिसके बोल हैं " चिदानंदरूप: शिवोहम शिवोहम निर्वाणाष्टकम्। ." !!

चतुर्थ प्रस्तुति- चंचल कुमारी ने दी ।राग - रेवती पर आधारित बंदिश - भो संभो पर प्रस्तुति दी ।

कार्यक्रम का संचालन प्रेरणा तिवारी एवं तकनीकी कार्य रजनी दुवे ने किया। कार्यक्रम के अंत मे उपज अकेदमी के डायरेक्टर श्री एन. के. झा जी ने ऑनलाईन उपस्थित सभी दर्शकों एवं कला प्रेमियों का आभार व्यक्त किया ।

Similar News