SwadeshSwadesh

यातायात पुलिस और मदाखलत अमले को कांग्रेस नेता ने खदेड़ा

Update: 2020-01-15 09:46 GMT

ग्वालियर। शहर में जगह जगह लोगों द्वारा सड़को पर गाड़ी खड़ी करने की वजह से जाम की स्थिति निर्मित हो जाती हैं।स्थानीय प्रशासन को लम्बे समय से शहर में अवैध पार्किंग वजह से लगने वाले जाम की शिकायते मिल रहीं थी। बुधवार को ऐसी ही शिकायत मिली की शिंदे की छावनी स्थित भैसमंडी पुल से पारदी मोहल्ले की ओर जाने वाली सड़क पर लोगों द्वारा गाड़ियां सड़क खड़ी करने की वजह से इस क्षेत्र जाम लग रहा हैं। शिकायत मिलने के बाद जब मदाखलत दस्ता और यातायात पुलिस कार्रवाई करने पहुंचे तो कांग्रेस के नेता पूर्व वरिष्ठ पार्षद वीर सिंह तोमर ने दस्ते के कर्मचारियों एवं पुलिस कर्मियों के साथ गाली गलोच की। तोमर द्वारा गाली गलोच करने पर, उन्हें रोकते हुए पुलिस आरक्षक ने कहा कि शिकायत मिली हैं उसी पर कार्रवाई हो रही है।  इस पर कांग्रेस नेता ने जवाब देते हुए कहा की किसने शिकायत की है, ले चलो उसके पास, कहा हैं।  उसे भी देख लेते हैं जरा पूछे तो उससे की गाड़ी सड़क पर खड़ी नहीं करें तो  क्या उसके घर में गाडी खडी करें। इस तरह गाली गलोच करते हुए भारी हुजूम के साथ मिलकर तोमर ने पुलिस व मदाखलत दस्ते को खदेड़ दिया।जिसके बाद मदाखलत दस्ता बेइज्जत होकर बिना कोई कार्रवाई करे वापस आ गया।



यह गाड़िया हटवाने के लिए पहुंचा था मदाखलत अमला। जिन्हे स्थानीय लोगों द्वारा सड़क पर खड़ा करने के कारण रोजाना जाम लगता हैं। दिन में दो से तीन बार इस सड़क पर जाम लगता हैं जिसके कारन यहाँ से निकलने वाले पैदल और दोपहिया वाहनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। सुबह और दोपहर के समय स्कूली वाहनों के जाम में फंस जाने के कारण छोटे बच्चो को स्कुल पहुँचने में देरी होती हैं। जानकारी के अनुसार लम्बे समय से क्षेत्र में चल रहीं इस समस्या की शिकायत राजू कटारे नाम के व्यक्ति ने सीएम हेल्प लाइन पर की थी। जिस पर कार्रवाई करने के लिए मदाखलत अमला पुलिस कर्मियों के साथ गाड़ियों को हटाने के लिए पहुंचा था।   


Tags:    

Similar News