SwadeshSwadesh

ओबीसी की जनगणना कराने की मांग के साथ दिया ज्ञापन: राजेश कुशवाह

Update: 2021-09-14 12:04 GMT

ग्वालियर/वेब डेस्क। ओबीसी महासभा ग्वालियर के जिला अध्यक्ष डाॅ. राजेश कुशवाह ने बताया कि है कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार वर्तमान में प्रदेश में लगभग 50% आबादी अन्य पिछड़ा वर्ग ओबीसी की है साथ ही वर्तमान में प्रदेश के मुखिया भी ओबीसी वर्ग से ही संबंध रखते हैं इन परिस्थितियों के बावजूद ओबीसी वर्ग के युवाओं छात्र-छात्राओं के हितों पर सत्ता प्रशासन में बैठे अधिकारियों व कर्मचारियों के द्वारा लगातार कुठाराघात हो रहा है प्रदेश के एक बहुत बड़े तबके लगभग आधी जनसंख्या वाले वर्ग के साथ अन्याय पूर्ण व्यवहार करते हुए उनके अधिकारों का हनन हो रहा है। 

ओबीसी महासभा के द्वारा आज इसी तरह की 29 मांगों को लेकर के ग्वालियर कलेक्ट्रेट में एसडीएम प्रदीप तोमर सिंह को ज्ञापन सौंपा गया प्रमुख मांगों में जनगणना फॉर्मेट में ओबीसी का कॉलम जोड़कर ओबीसी वर्ग की जातिगत जनगणना कराए जाने एवं गुर्जर सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा के साथ चिरवाई नाके पर लगी प्रतिमा से हुई छेड़छाड़ को लेकर के आज ज्ञापन सौंपा गया इसके अलावा ओबीसी महासभा द्वारा वर्ष 2021 में होने वाली जनगणना में कराने हेतु विधानसभा में विधेयक पारित कर केंद्र को भेजने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का आग्रह,एवं ओबीसी वर्ग के में लागू असंवैधानिक क्रीमी लेयर की बाध्यता को समाप्त करने हेतु विधानसभा में विधेयक पारित कर केंद्र सरकार को भेजने एवं सरकार द्वारा लंबित शिक्षक पात्रता भर्ती एवं अन्य परीक्षा में ओबीसी वर्ग के लिए 27% आरक्षण लागू तुरंत करने के लिए कहा गया हैरिक्त पदों की गणना कराकर रिक्त पदों की पूर्ति का अभियान चलाकर ओबीसी के सभी रिक्त बैकलॉग पदों को पूरा करने एवं मध्य प्रदेश आरक्षण अधिनियम 1994 तक संबंधी नियमों को संविधान की नौवीं अनुसूची में डालने के लिए केंद्र को प्रस्ताव भेजने सहित कई मांगों के साथ आज ज्ञापन दिया गया। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव जीतू लोधी, प्रदेश संगठन मंत्री मंसाराम कुशवाहा जी, जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट कप्तान सिंह कुशवाहा, जिला कार्यकारी अध्यक्ष महिला मोर्चा रेखा कुशवाहा जी जिला उपाध्यक्ष हर्षिता गुर्जर जी जिला उपाध्यक्ष ज्योति राठौड़ जी विजय रागिनी जी राजू कुशवाहा गोपाल लोधी आकाश कुशवाहा लोकेंद्र गुर्जर के साथ कई साथी गण उपस्थित रहे

Similar News