SwadeshSwadesh

नकल करने पर उत्तर पुस्तिका जब्त

Update: 2019-03-12 18:21 GMT

ग्वालियर, न.सं.

माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा मंगलवार को 10 वीं की विज्ञान विषय की परीक्षा कराई गई। इस परीक्षा में ग्वालियर में एक नकल और भिण्ड में 29 नकल प्रकरण दर्ज किए गए।

प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी संजीव शर्मा सहित एक जांच दल मंगलवार को शा.उ.मा.विद्यालय उटीला हाईस्कूल पहुँचा। जाँच के दौरान उटीला स्कूल में एक छात्र विज्ञान के पर्चे में चिट से नकल करता हुआ पाया गया। जांच दल ने छात्र की उत्तर पुस्तिका को जब्त कर, दूसरी उत्तर पुस्तिका प्रदान की। इसी के साथ छात्र के खिलाफ नकल प्रकरण भी दर्ज किया गया। वहीं विज्ञान की परीक्षा में दतिया में एक, शिवपुरी में दो, भिण्ड में 29, मुरैना में 10 नकल प्रकरण दर्ज किए गए। वहीं ग्वालियर में अनुपस्थित छात्रों की संख्या 1507 रही।

चिट के साथ भोपाल पहुंचती है उत्तर पुस्तिका

प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर पुस्तिका में चिट को स्टेपल कर भोपाल भेज दिया जाता है। भोपाल में इस पुस्तिका की जांच कर यह देखा जाता है कि छात्र द्वारा इस चिट से किस प्रश्न का क्या उत्तर लिखा गया है। इस उत्तर को काटकर शेष बचे प्रश्नों के उत्तरों को जांच कर नम्बर प्रदान किए जाते हैं। 

Similar News