SwadeshSwadesh

बैनर-पोस्टर हटाने में जुटा नगर निगम अमला

Update: 2019-03-10 19:11 GMT

ग्वालियर। लोकसभा चुनाव के लिए रविवार को आचार संहिता लागू होने के बाद नगर निगम का अमला शहर के विभिन्न स्थानों पर लगे पोस्टर, बैनर, होर्डिंग आदि हटाने की कार्रवाई में जुट गया है। निगमायुक्त संदीप माकिन के निर्देश पर मदाखलत अमले द्वारा सम्पत्ति विरूपण नियम के तहत बैनर-पोस्टर हटाए जा रहे हैं। नगर निगम के मदाखलत अमले द्वारा रविवार को आचार संहिता जारी होने के पश्चात शहर के विभिन्न स्थानों पर सम्पत्ति विरूपण की कार्रवाई की गई। इसके साथ ही शहर के प्रमुख चौराहों एवं मुख्य मार्गों की साइड दीवारों पर नियम विरुद्ध लगे पोस्टर, बैनर एवं होर्डिंग हटाए गए। शहर के स्टेशन चौराहा, पड़ाव चौराहा, फूलबाग चौराहा, गुरुद्वारा चौराहा, नदी गेट चौराहा, इंदरगंज चौराहा, दौलतगंज होते हुए महाराज बाड़ा, हेमू कालानी चौक, केआरजी चौराहा, जेएएच चौराहा, मेडीकल सभागार, चेतकपुरी, राजमाता सिंधिया चौराहा आदि क्षेत्रों से बैनर-पोस्टर हटाए गए।

Similar News