SwadeshSwadesh

अब्दुल कलाम हाउस रहा विजयी

Update: 2019-03-06 05:24 GMT

ग्वालियर, न.सं.। ड्रीम वैली महाविद्यालय के वार्षिक खेलोत्सव 'डीवीसी एनुअल स्पोर्ट्स मीट-2019' के चौथे दिन मंगलवार को क्रिकेट (बालक वर्ग) के मैच खेले गए, जिसमें लक्ष्मीबाई हाउस ने टॉस जीतते हुए पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। अब्दुल कलाम हाउस ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 8 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 88 रन बनाए। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी लक्ष्मीबाई हाउस की टीम अपनी विरोधी टीम के गेंदबाजों के सामने नहीं टिक सकी। 7.2 ओवर में 30 रन बनाकर ही पूरी टीम सिमट गई। इसके चलते अब्दुल कलाम हाउस ने विजयी ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। इधर तृतीय स्थान का मैच विवेकानंद और भगत सिंह हाउस की टीम के मध्य खेला गया, जिसमें टॉस भगत सिंह हाउस ने जीता और विवेकानंद हाउस को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। विवेकानंद हाउस के खिलाडिय़ों ने 8 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर स्कोर 107 तक पहुंचाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भगत सिंह हाउस की टीम 8 ओवर में अपने 5 खिलाडिय़ों के नुकसान के साथ 77 रन ही बना सकी। महाविद्यालय के खेल अधिकारी राजेन्द्र सिंह राजावत ने बताया कि बुधवार को लोंग जम्प और डॉज बॉल के मुकाबले खेले जाएंगे।

Similar News