SwadeshSwadesh

पिछले पांच वर्षों में हुआ शहर का तेजी से विकास: तोमर

Update: 2019-02-26 15:20 GMT

ग्वालियर, न.सं.

पिछले पांच वषों में ग्वालियर शहर का तेजी से विकास हुआ है। ग्वालियर में तीन राजधानी और एक दूरंतो ट्रेन सहित कुल 11 रेलगाडिय़ों का स्टॉपेज भी प्रारंभ हुआ है और शीघ्र ही दिल्ली से भोपाल के बीच चलने वाली सबसे तेज गति की ट्रेन का स्टॉपेज भी ग्वालियर में होगा। इसके साथ ही ग्वालियर की सुचारू यातायात व्यवस्था के लिए एक साथ पांच ओवरब्रिजों पर कार्य चल रहा है, जो शीघ्र पूर्ण होंगे। यह बात केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने सोमवार को वार्ड 24 में अमर शहीद पं. चन्द्रशेखर आजाद द्वार के लोकापर्ण एवं लगभग छह करोड़ रुपए के विकास कार्यों के भूमिपूजन अवसर पर मुख्य अतिथि की आसंदी से कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर विवेक शेजवलकर ने की। वार्ड 24 स्थित थाटीपुर पेट्रोल पम्प के पास आयोजित लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम के अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष देवेश शर्मा, क्षेत्रीय पार्षद दिनेश दीक्षित सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वार ग्वालियर में सुपर स्पेशलिटी हॉस्पीटल की सुविधा प्रारंभ की जा रही है। इसके साथ ही केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए सी.जी.एस. डिस्पेंसरी का काम भी ग्वालियर में प्रारंभ हो रहा है। इस मौके पर महापौर विवेक शेजवलकर ने कहा कि ग्वालियर शहर में तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं, जिनमें मूलभूत सुविधाओं से लेकर अत्याधुनिक सुविधाएं भी शहर में उपलब्ध कराई जा रही हैं।

Similar News