SwadeshSwadesh

'आप अच्छा नहीं कर रहे हो मेरी गाड़ी का चालान करके'

Update: 2019-02-24 05:23 GMT

परिवहन विभाग ने 40 वाहनों से 20 हजार का जुर्माना वसूलाग्वालियर, न.सं.

परिवहन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में शनिवार को एआरटीओ रिंकू शर्मा ने आकाशवाणी चौराहे पर अपनी टीम के साथ वाहनों पर नियम विरुद्ध तरीके से नम्बर प्लेट लगाने को लेकर कार्रवाई की। इस कार्रवाई के दौरान परिवहन विभाग के अधिकारियों ने एक आयकर अधिकारी की गाड़ी को पकड़ा, जिनकी वाहन पट्टिका पर पुलिस लिखा हुआ था। गाड़ी का नम्बर एमपी 09 सीके 6154 है। यह गाड़ी नमिता भार्गव के नाम से दर्ज है। जब इस वाहन पर चालानी कार्रवाई की जाने लगी तो आयकर अधिकारी ने कहा कि मैं आयकर विभाग का अधिकारी हूँ। आप मेरे वाहन की चालानी कार्रवाई करके अच्छा नहीं कर रहे हो। इसके बाद आयकर अधिकारी ने रिंकू शर्मा का पद पूछा और चले गए। परिवहन विभाग ने अपनी कार्रवाई में 40 वाहनों पर कार्रवाई करते हुए 20 हजार रुपए का जुर्माना वसूला।

एम्बुलेंस में ढो रहे थे सवारियां

परिवहन विभाग ने एक मारुति एम्बुलेंस (एमपी 30 बीसी 0582) को भी पकड़ा, जो निजी वाहन के रूप में रजिस्टर्ड थी। मगर काम कॉमर्शियल कर रही थी। इस एम्बुलेंस द्वारा नीली बत्ती लगाकर सवारी ढोने का काम किया जा रहा था। वहीं परिवहन विभाग ने एक क्रेन को भी पकड़ा, जिसका नम्बर एचआर 55 7645 था। इस क्रेन का कोई भी कागज नहीं था। इसी के साथ इस क्रेन का कर भी बकाया था। परिवहन विभाग ने इन दोनों वाहनो को जब्त कर लिया है। कार्रवाई के दौरान एक अभिभाषक ने भी जमकर हंगामा किया। अभिभाषक ने कहा कि मैंने तो ऐसा पहली बार देखा है कि परिवहन विभाग के अधिकारी सडक़ों पर उतरकर चाहे किसी पर चालानी कार्रवाई कर रहे हैं। यह सब गलत हो रहा है। इस कार्रवाई में मुकेश बाथम, गिर्राज गुर्जर, गजेन्द्र आदि शामिल रहे। 

Similar News