SwadeshSwadesh

ग्वालियर से इन्दौर के लिए चल सकती है ट्रेन

Update: 2019-02-24 05:18 GMT

ग्वालियर, न.सं.

पिछले काफी समय से ग्वालियर से इन्दौर के लिए दिन के समय ट्रेन चलाने की मांग हो रही है। रेलवे चम्बल एक्सप्रेस के बचे हुए पुराने एक रैक से भिण्ड से भोपाल ट्रेन शुरू करने की तैयारी कर रहा है। सूत्रों की मानें तो लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन चाहती हैं कि इस ट्रेन इन्दौर तक चलाया जाए। हालांकि अभी तय नहीं हुआ है कि ट्रेन दिन में चलेगी या ओवरनाइट रहेगी। उधर ग्वालियर से अगरतला के लिए झांसी रेल मंडल ने योजना बनाई है, लेकिन इस ट्रेन की मांग भी इन्दौर से चलाने की चल रही है। ग्वालियर से हावड़ा की ओर जाने वाली चम्बल एक्सप्रेस अब एलएचबी कोचों के साथ चल रही है। इसके चलते चम्बल एक्सप्रेस के पुराने रैक का उपयोग रेलवे करने वाला है। सूत्रों की मानें तो इस रैक का उपयोग ग्वालियर से अगरतला के बीच किया जाना है। रेलवे ने इसे सप्ताह में एक दिन लचाने की तैयारी भी कर ली है, लेकिन अब इन्दौर की मांग को देखते हुए रेलवे एक बार फिर से विचार कर सकता है।  

Similar News