SwadeshSwadesh

बर्फीली उत्तरी हवाओं ने बढ़ाई ठंड

Update: 2019-02-10 13:48 GMT

14 को फिर सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ, बारिश के आसार

ग्वालियर, न.सं.

फरवरी के दूसरे सप्ताह में भी ठंड से राहत नहीं है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बीते बुधवार को हुई बारिश के बाद हवाओं का रुख एक बार फिर उत्तरी हो जाने से शीत लहर का प्रकोप बढ़ गया है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 14 फरवरी को हिमालय में एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे एक बार फिर बारिश होने की संभावना है।

पिछले दिनों की तरह शनिवार को भी मौसम साफ रहा, जिससे दिन में तेज धूप निकली, लेकिन सुबह से ही दिन भर आठ किलोमीटर प्रति घण्टे की गति से उत्तरी हवाएं चलती रहीं। इस कारण दिन में भी ठंड का असर नजर आया। शाम होने से पहले ही उत्तरी हवाओं ने शीत लहर का रूप ले लिया, जिससे ठंड का असर और बढ़ गया। मौसम विज्ञान केन्द्र भोपाल के सेवानिवृत्त मुख्य मौसम विज्ञानी डी.पी. दुबे ने बताया कि उत्तरी हवाओं का असर रविवार को भी रहेगा। इसके बाद तापमान में आंशिक वृद्धि होगी। उन्होंने बताया कि 14 फरवरी को हिमालय में एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसका असर ग्वालियर-चम्बल अंचल में भी नजर आएगा। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से हवाओं का रुख बदलकर पूर्वी और दक्षिण पूर्वी हो जाएगा, जिससे तापमान बढऩे के साथ ठंड में भी कमी आएगी। उन्होंने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के असर से ग्वालियर-चम्बल अंचल में 14 से 16 फरवरी तक बादल छाए रहेंगे। इस दौरान गरज-चमक के साथ कहीं हल्की बारिश तो कहीं बूंदाबांदी भी हो सकती है। उन्होंने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ का असर समाप्त होने के बाद एक बार फिर उत्तरी हवाएं चलेंगी, जिससे ठंड बढ़ेगी। यानी कि फरवरी में भी ठंड से राहत की उम्मीद नहीं है। 

Similar News