SwadeshSwadesh

दो बसों पर निकला 4.19 लाख रुपए का कर बकाया

Update: 2019-02-10 13:44 GMT

परिवहन विभाग ने शहर में जगह-जगह की कार्रवाई

ग्वालियर, न.सं.

जिलाधीश भरत यादव एवं क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी एम.पी. सिंह के नेतृत्व में टूटी नम्बर प्लेट, बिना नम्बर प्लेट और नम्बर प्लेट की जगह पदनाम लिखाकर सडक़ों पर दौडऩे वाले वाहनों पर शनिवार को आकाशवाणी तिराहा, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, फूलबाग चौराहा एवं घोड़ा चौक आदि स्थानों पर परिवहन विभाग द्वारा चालानी कार्रवाई की गई।

इस कार्रवाई के दौरान दो बसें ऐसी पकड़ी गईं, जिन पर 4.19 लाख रुपए का कर बकाया था। परिवहन विभाग ने इन बसों को जब्त कर थाने में खड़ा कर दिया है। परिवहन विभाग का अमला शनिवार को सुबह सिटी सेंटर स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर पहुंचा, जहां अमले ने हूटर व नियम विरुद्ध नम्बर प्लेट लगे वाहनों को रोककर कार्रवाई की। इसके बाद शहर में अन्य स्थानों पर भी कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान नौ वाहनों पर चालान करते हुए 4500 रुपए का जुर्माना वसूला गया।

बनाया दबाव

परिवहन विभाग के अमले द्वारा जब वाहनों पर चालानी कार्रवाई की गई तो कई लोगों ने अपना और अपने पहचान वालों का रुतबा दिखाते हुए यहां-वहां से फोन भी लगवाए। इस दौरान जमकर बहसबाजी भी हुई। 

Similar News