SwadeshSwadesh

खुड़ावली पहाड़ पर होता मिला अवैध खनन

Update: 2019-02-05 13:04 GMT

वन कर्मचारियों को देख भागे माफिया

ग्वालियर, न.सं.

खनन माफिया जंगलों से कीमती फर्शी पत्थर निकालने का कोई मौका नहीं चूक रहे। मौका मिलते ही वे अवैध खनन शुरू कर देते हैं। सोमवार को भी ऐसा ही एक मामला उत्तर घाटीगांव वन परिक्षेत्र की भटपुरा वन चौकी के अंतर्गत खुड़ावली पहाड़ पर सामने आया, जहां माफिया अवैध खनन में जुटे हुए थे, जो वन अमले को देखते ही मौके से भाग गए। इससे पहले रविवार को भी जखौदा में अवैध खनन का मामला सामने आया था। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार भटपुरा वन चौकी के कर्मचारी सोमवार को नियमित गश्त करते हुए जब कक्ष क्रमांक 211 में स्थित खुड़ावली पहाड़ पर पहुंचे तो वहां कुछ लोग अवैध खनन में जुटे हुए थे, जो वन कर्मचारियों को आता देख भाग गए। मौके से लगभग तीन घनमीटर फर्शी पत्थर जब्त किया गया, जिसे मौके पर ही तोड़-फोडक़र नष्ट करने की कार्रवाई की गई। इस मामले में वन विभाग ने अज्ञात लोगों के खिलाफ वन अपराध क्रमांक 702/11 दर्ज किया है।

इससे पहले रविवार को भी नियमित गश्त के दौरान जखौदा बीट में कक्ष क्रमांक 213 में भी अवैध खनन पाया गया था। यहां से भी लगभग तीन घनमीटर फर्शी पत्थर सहित दस टांकी, दो तसला, एक सब्बल, एक फावड़ा आदि औजार जब्त किए गए थे। इस मामले में भी अज्ञात लोगों के खिलाफ वन अपराध क्रमांक 702/11 दर्ज किया गया है। 

Similar News